Advertisement

कम हाजिरी: कीर्ति आजाद, वरुण गांधी समेत 12 बीजेपी सांसद संसदीय समितियों से बाहर

बीजेपी के 12 सांसदों को कम हाजिरी की वजह से तीन प्रमुख संसदीय समितियों से हटा दिया गया है. इन तीन अहम समितियों से हटाने जाने वाले बीजेपी सांसदों में विनोद खन्ना और वरुण गांधी के नाम भी शामिल हैं.

कम हाजिरी के चलते सांसदों पर कार्रवाई कम हाजिरी के चलते सांसदों पर कार्रवाई
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

बीजेपी के 12 सांसदों को कम हाजिरी की वजह से तीन प्रमुख संसदीय समितियों से हटा दिया गया है. इन तीन अहम समितियों से हटाने जाने वाले बीजेपी सांसदों में विनोद खन्ना और वरुण गांधी के नाम भी शामिल हैं.

तीन समितियों से किया बाहर
बीजेपी के सांसद विनोद खन्ना, दर्शना विक्रम जडोह, संजय जायसवाल, कीर्ति आजाद , ओम बिड़ला, गणेश सिंह, एसएस अहलूवालिया, दुष्यंत सिंह, रमेश पोखरियाल, वरुण गांधी , नंद कुमार सिंह चौहान और पंकज चौधरी को लोक लेखा समिति (पीएसी), आकलन समिति और लोक उपक्रम समिति से बाहर किया गया है.

Advertisement

चुनाव में व्यस्तता को बताया वजह
उधर, बीजेपी सांसदों ने गैरहाजिरी की वजह बिहार विधानसभा चुनाव और स्थानीय चुनाव में व्यस्त रहना बताया है.

बार-बार हिदायत के बाद कार्रवाई
गौरतलब है कि संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू बीजेपी सांसदों को बार-बार इस बारे में हिदायत देते रहे हैं. नायडू ने मंगलवार को ही पार्टी सांसदों से स्थायी समिति की बैठकों में नियमित रूप से हिस्सा लेने को कहा था और साथ ही हिदायत दी थी कि अगर वे इसमें हिस्सा नहीं लेते हैं तब समय आने पर उनकी सदस्यता पर पुनर्विचार किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement