Advertisement

अगर नहीं मांगी माफी तो BJP से बाहर कर दिए जाएंगे कीर्ति आजाद!

पार्टी से बाहर किए जाने की अटकलों के बीच कीर्ति आजाद ने कहा, 'मैं बीजेपी से पिछले 22 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं और यह एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसका ढांचा लोकतांत्र‍िक है.

Kirti Azad Kirti Azad
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

बीजेपी से सस्पेंड हुए पार्टी सांसद कीर्ति आजाद की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी हाईकमान ने मन बना लिया है कि अगर कीर्ति माफी नहीं मांगते तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा.

मांगा PM मोदी से मिलने का वक्त
पार्टी से बाहर किए जाने की अटकलों के बीच कीर्ति आजाद ने कहा, 'मैं बीजेपी से पिछले 22 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं और यह एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसका ढांचा लोकतांत्र‍िक है. मुझे उम्मीद है कि मुझे पीएमओ से जवाब जरूर मिलेगा.' बीजेपी से निलंबन के मुद्दे पर कीर्ति आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. इससे पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी पत्र लिखकर पार्टी विरोधी गतिविधियों का सबूत मांगा था.

Advertisement

कीर्ति ने पीएम पर भी दागे सवाल
इससे पहले कीर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने निलंबन की वजह पूछी. उन्होंने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि उन्हें सामने आकर सामने आकर बताना चाहिए कि मेरा कसूर क्या है. मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है. क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने बीसीसीआई में भी भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में आवाज उठाई थी. मैं उचित जवाब चाहता हूं. पार्टी को साफ करना चाहिए कि मैंने किनके साथ सांठ-गांठ की है. मार्ग दर्शक मंडल और वरिष्ठ नेताओं को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.'

डीडीसीए की बैठक अनिश्चित समय के लिए स्थगित
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बीजेपी से निलंबित किए गए सांसद कीर्ति आजाद डीडीसीए में भी रहेंगे या नहीं, इस पर शनिवार को फैसला होना था, लेकिन डीडीसीए वर्किंग कमेटी की बैठक को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है. फैसले से पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर कीर्ति को डीडीसीए से निकाला गया तो हम कोर्ट जाएंगे और सब कुछ बाहर आ जाएगा.

Advertisement

जेटली पर बोला था हमला
दरअसल कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. आजाद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेटली का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि डीडीसीए में फर्जी कंपनियों को करोड़ों का भुगतान किया गया. आजाद पिछले काफी समय से डीडीसीए में कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार को लेकर काफी मुखर रहे हैं.

अमित शाह ने लिखा खत
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कीर्ति को खत लिखकर उनके निलंबन की जानकारी दी. शाह ने खत में लिखा कि पिछले कुछ महीनों से आपने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया है और पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं. आपने पार्टी को मुसीबत में डालने के लिए विरोधी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से सांठ-गांठ की. सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह आपने पार्टी के विरोध में गतिविधियां की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement