Advertisement

दिल्लीः 12वीं कक्षा के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली में एक नाबालिग छात्र को उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर मौत के घाट के उतार दिया. हमलावर किशोर ने करीब तीस बार अपने मित्र पर चाकू से वार किए थे.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

दिल्ली में एक नाबालिग छात्र को उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर मौत के घाट के उतार दिया. हमलावर किशोर ने करीब तीस बार अपने मित्र पर चाकू से वार किए. मृतक और आरोपी एक ही कक्षा के छात्र थे.

मामला दिल्ली के रनहोला इलाके का है. जहां 16 साल के एक लड़के को उसके दोस्त ने ही चाकू घोंपकर मार डाला. मृतक की पहचान सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र मंजीत के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बीती शाम मंजीत के पास उसके एक हम उम्र दोस्त का फोन आया था. उसने मंजीत को अपने जन्मदिन पर आमंत्रित किया था. मंजीत अपने दोस्त के बुलावे पर उसकी बताई जगह पर गया था.

काफी रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. मंगलवार की सुबह उसका शव रनहोला में एक नाले के करीब पड़ा पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

मृतक मंजीत के परिजनों ने बताया कि मंजीत को मारने के लिए उस पर चाकू से कम से 30 बार वार किये गये थे. मंजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

डीसीपी (पश्चिम) पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. लेकिन वह अभी फरार है. उसकी धर-पकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement