Advertisement

समाज की बेड़‍ियां तोड़ ये 14 साल की लड़की बनी wushu चैंपियन...

हैदराबाद की छोटी सी लड़की फरीहा तफीम के बारे में जानने को  लोग बेताब हैं. फरीहा ने कुछ समय पहले ही 'वुशु' की राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता जीती है और इनकी कहानी वाकई प्रेरणा देने वाली है...

फरीहा तफीम फरीहा तफीम
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

'वुशु' सीखकर हैदराबाद की एक लड़की पूरी दूनिया में मशहूर हो रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि 'वुशु' है क्‍या. हम आपको बताते हैं कि 'वुशु' और फरीहा की कहानी...

दरअसल 'वुशु' चीन के मार्शल आर्ट्स का एक फाॅर्म है. इसे 1949 में इजाद किया गया था. हैदराबाद के स्‍कूल ने इसे लड़कियों को सिखाने का निर्णय लिया, जिससे वे अपनी रक्षा कर सकें. स्‍कूल में यह सिखाया जाने लगा. जिन लड़कियों ने इसे सीखा, उसमें सबसे सफल रहीं 14 साल की फरीहा तफीम.

Advertisement

एक युवा ऐसा भी, गांव के लिए छोड़ दिया मोटा पैकेज...

राज्‍य प्रतिस्‍पर्धा जीतने के बाद फरीहा को नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुना गया. यह प्रतियोगिता असम में होनी थी. चूंकि यह जगह हैराबाद से बहुत दूर है इसलिए फरीहा की मां उसे वहां नहीं जाने देना चाहती थी. उसकी मां ने उससे कहा, 'तुम अब बड़ी हो रही हो और तुम्‍हारा इतना दूर जाना सुरक्षित नहीं है'.उसकी मां और भाई का मानना था कि अगर फरीहा ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेतीे है तो उनके समुदाय में उसके बारे में कई तरह की बातें की जाएंगी.'

वो आम चेहरे, दुनिया ने माना जिनकी हिम्मत का लोहा

लेकिन फरीहा लगातार अपनी मां को समझाती रही. उसे उसके पिता का साथ मिला, वह गुवाहाटी गई और वहां उसने राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता भी जीत ली.

Advertisement

अब फरीहा पर जयीशा पटेल 'इंडियाज वुशु वॉरियर गर्ल' नाम की डॉक्‍यूमेंट्री बना रही हैं. जयीशा कहती हैं, 'मैं फरीहा की उम्र जानकर हैरान थी कि इतनी छोटी बच्‍ची ने किस तरह अपने समुदाय के विचारों से अलग जाकर अपने लिए रास्‍ता बनाया. उसकी कहानी प्रेरणा देने वाली है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement