Advertisement

दो सड़क हादसों में 17 बारातियों की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ट्रक की टक्कर के बाद बारातियों से भरी जीप में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं राजस्थान के सीकर में 6 लोगों की मौत हो गई.

शुक्रवार को 17 बारातियों की मौत हो गई शुक्रवार को 17 बारातियों की मौत हो गई
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

देश के दो अलग-अलग राज्यों में हुए सड़क हादसों में शुक्रवार को 17 बारातियों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ट्रक की टक्कर के बाद बारातियों से भरी जीप में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं राजस्थान के सीकर में 6 लोगों की मौत हो गई.

फिरोजाबाद में 11 बाराती की मौत
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके में बायपास पर एक बेकाबू ट्रक ने बाराती गाड़ी को कुचल दिया. इसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. बाद में इलाज के दौरान 9 और लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में एक बैंड कर्मी भी शामिल है. हादसे में 10 से अधिक अन्य घायल लोग स्थानीय अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.

Advertisement

सीकर में 6 बारातियों की मौत
दूसरी घटना राजस्तान के सीकर में घटी. वहां बारातीयिों से भरी एक जीप पत्थर लदे ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में 6 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद शादी वाले परिवारों में शोक फैल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement