मक्का में अब तक 18 भारतीय हाजियों की मौत

सऊदी अरब के मक्का में गुरुवार को मची भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 18 हो गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

सऊदी अरब के मक्का में गुरुवार को मची भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 18 हो गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि जेद्दा में भारतीय मिशन मृतकों के परिजनों सऊदी अधिकारियों से संपर्क में है.

हेल्पलाइन नंबर चालू

18 में से 11 गुजरात के
मारे गए 18 हाजियों में से 11 गुजरात के हैं. शुक्रवार तक 14 भारतीयों के मारे जाने की खबर थी. इनमें से नौ गुजरात के थे. नई लिस्ट में गुजरात से दो और नाम शामिल हो गए.

Advertisement

 

बाकी 7 यहां के
मृतक भारतीयों में दो-दो व्यक्ति झारखंड और तमिलनाडु के हैं, जबकि महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी से एक-एक हाजी का नाम है. जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास के हज मिशन के फेसबुक पेज पर यह सूची जारी की गई है.

हादसे में में घायल 13 हज यात्रियों की पहचान भी कर ली गई है. इनमें पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर से दो-दो, और महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, असम, केरल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, गुजरात और राजस्थान से एक-एक व्यक्ति शामिल है.

717 लोगों की हुई थी मौत

गुरुवार को मीना में पिछले 25 साल की सबसे भयानक त्रासदी घटी थी. शैतान को पत्थर मारने की रस्म के दौरान मची भगदड़ में 717 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement