Advertisement

ऑड-इवन: मनमाना किराया वसूलने वाली 18 ओला, उबर कैब जब्त

मनमाना किराया वसूलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद उबर ने सोमवार को ही ट्वीट कर बढ़े हुए किराए दर को वापस लेने की घोषणा की थी. लेकिन वे अभी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

मनमाना किराया वसूलने पर सोमवार को HC ने लगाई थी फटकार मनमाना किराया वसूलने पर सोमवार को HC ने लगाई थी फटकार
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

दिल्ली में ऑड-इवन के दौरान टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर मनमाना किराया वसूलने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है. मंगलवार को दिल्ली में 18 ओला और उबर कैब को ज्यादा किराया वसूलने के चक्कर में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने जब्त किया.

मनमाना किराया वसूलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी के बाद उबर ने सोमवार को ही ट्वीट कर बढ़े हुए किराए दर को वापस लेने की घोषणा की थी. लेकिन वे अभी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

Advertisement

ऑड-इवन में पांच गुना तक वसूला गया किराया
दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम के चौथे दिन यात्रियों को दोनों एप पर टैक्सी बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि इस पर आम किराए से पांच गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा था. इसे लेकर कई यात्रियों ने दोनों कंपनियों की इस नीति के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. इसके अलावा चेंज डॉट ओआरजी पर किराए में वृद्धि के खिलाफ मुहिम भी चलाई गई थी. यह कार्यकर्ता समूहों के लिए एक वेबसाइट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement