Advertisement

रेप जैसी घटनाएं रोकने के लिए सीनू ने बनाया मॉडल, मंत्री ने की तारीफ

बढ़ते रेप से बचने के लिए ब्लेडप्रूफ कपड़े और रिकॉर्डर के साथ 19 साल की इस लड़की ने रेप प्रूफ पैंटी तैयार की है, जो महिलाओं और बच्चियों को दुष्कर्म जैसी घटनाओं से बचाएगा. जानें इस पैंटी की खासयित...

सीनू कुमारी (Photo: IANS) सीनू कुमारी (Photo: IANS)
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

19 साल की सीनू कुमारी ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो रेप और जबरदस्ती जैसी घटनाओं से महिलाओं और बच्चियों को बचा सकती हैं. सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के बाद बीएससी स्टूडेंट सीनू को झकझोर कर रख दिया था. जिसके बाद उन्होंने ठान लिया की वह महिलाओं और बच्चियों के लिए कुछ ऐसा करेंगी जिसके बाद भविष्य में रेप और जबरदस्ती की घटना ना हो. इसी जज्बे के साथ सीनू ने रेप प्रूफ पैंटी तैयार की.

Advertisement

...जानें इस पैंटी की खासयित

आपको पढ़कर और सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि भला ये रेप प्रूफ पैंटी कैसे रेप जैसी घटनाएं रोक सकती हैं. बता दें, ये कोई आम पैंटी नहीं है. बल्कि नई इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस पैंटी है, जिसमें स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है. लोकेशन की सही जानकारी बताने के लिए इसमें जीपीआरएस सिस्टम है और घटनास्थल की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्डर भी लगा है.

...मेनका गांधी ने की तारीफ

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक जब केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी तक बात पहुंची, तो उन्होंने सीनू के इस मॉडल को सराहा और उन्हें भविष्य में ऐसे अविष्कारों के लिए शुभकामनाएं दीं.

'मिस इंडिया खादी' बनीं नैनीताल की खुशबू रावत, 50 हजार को दी मात

Advertisement

...इस तरह आया रेप प्रूफ पैंटी बनाने का ख्याल

सीनू बीएससी थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं और इस तरह के कई मॉडल बनाती रहती हैं. वह रोजाना हो रही रेप की घटनाओं से दुखी थी, एक दिन सात साल की बच्ची से रेप और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या की खबर पढ़कर मैं अंदर तक हिल गई थी. जिसके बाद उन्होंने रेप से बचाने वाला मॉडल तैयार किया.

'मिस इंडिया खादी' बनीं नैनीताल की खुशबू रावत, 50 हजार को दी मात

...ब्लेडप्रूफ कपड़े और रिकॉर्डर के साथ तैयार हुई पैंटी

इस पैंटी को तैयार करने के लिए खास मेहनत की गई है. पैंटी में एक स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड के बिना नहीं खुल सकता. यह पैंटी ब्लेडप्रूफ कपड़े की बनी है, जिसे चाकू या किसी भी धारदार हथियार से काटा नहीं जा सकता और न ही जलाया जा सकता है. इसमें एक बटन लगा है, जिसे दबाने पर 100 या 1090 नंबर पर ऑटोमैटिकली कॉल चला जाएगा और जीपीआरएस सिस्टम की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. पैंटी में रिकॉर्डर भी लगा है, जिसमें घटनास्थल की सारी बातें रिकॉर्ड हो जाएंगी.

बिना पैरों के जन्मीं थी ये लड़की, अब मॉडलिंग से कमाती हैं करोड़ों रुपये

...मॉडल और हो सकता है बेहतर

Advertisement

इस मॉडल को बनाने के लिए सीनू की कोशिश सराहनीय हैं. लेकिन अभी इस मॉडल को बेहतर करने के लिए पैंटी का पेटेंट कराने के लिए आवेदन इलाहाबाद स्थित नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) के पास भेजा गया है. सीनू ने बताया कि इस पैंटी मॉडल को तैयार करने में 5,000 रुपये तक का खर्च आया. वहीं सीनू रेल दुर्घटना से बचने में सहायक एक उपकरण पर भी काम कर रही हैं, जो बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement