Advertisement

यमन: MEA ने खारिज की 20 भारतीयों की मौत की खबर

यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के हवाई हमलों में 20 भारतीय मारे गए. ये हमले यमन के हूदीदाह बंदरगाह पर तेल के तस्करों को निशाना बनाकर किए गए थे.

aajtak.in
  • सना,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यमन में हवाई हमलों में 20 से ज्यादा भारतीयों के मारे जाने की सूचना को गलत बताया है. MEA के मुताबिक, हूदीदाह बंदरगाह पर दो जहाजों के जरिए तेल की तस्करी की जा रही थी. इनमें से एक में 11 लोग सवार थे, जबकि दूसरे में 9 लोग सवार थे. इनमें भारतीय क्रू मेंबर भी थे.

बता दें कि इसके पहले यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमलों में 20 भारतीय मारे जाने की सूचना मिली थी. ये हमले यमन के हूदीदाह बंदरगाह पर तेल के तस्करों को निशाना बनाकर किए गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों और वहां रहने वाले आसपास के मछुआरों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस हादसे में मारे गए भारतीयों के प्रति दुख जताया है.

Advertisement

दो नौकाओं पर गिरे बम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बम दो नौकाओं पर गिरे, जिनमें भारतीय मौजूद थे. हमला हूदीदाह बंदरगाह के पास अल-खोखा इलाके में हुआ. कई लोग घायल भी हैं.

सरकार को कोई जानकारी नहीं
सरकार ने कहा है कि उसे यमन के हमले में मारे गए भारतीयों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय मारे गए लोगों की पहचान करने में जुटा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हम रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं. यमन में फिलहाल भारतीय दूतावास नहीं है. अप्रैल में ही भारत ने वहां अपना दूतावास बंद किया था.

मरीब में 20 से ज्यादा हवाई हमले
हूथी विद्रोही समूह के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को इस गठबंधन सेना ने यमन के मरीब प्रांत में शिया विद्रोहियों पर भी 20 से ज्यादा हवाई हमले किए. फिलहाल कोई भी पक्ष कोई नया इलाका अपने कब्जे में नहीं ले पाया है. मरीब प्रांत में ही विद्रोहियों ने मिसाइल हमला कर 45 अमीराती सैनिकों को मार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement