
इस साल हज यात्रा के दौरान भारत के कुल 21 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 20 लोगों की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हुई और एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि 19 लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु फेफेड़े संबंधी समस्या की वजह से हुई. मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, हज 2015 के दौरान अब तक 21 मौत के मामले सामने आये हैं जिनमें से 20 प्राकृतिक कारणों से हुई हैं और एक सड़क दुर्घटना की वजह से.
मंत्रालय के अनुसार इनमें से 40 प्रतिशत से अधिक लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं और 13.5 प्रतिशत 70 साल से ज्यादा के हैं. इसके मुताबिक, विदेश मंत्रालय और भारत के महावाणिज्यदूतावास ने हज यात्रियों को मुफ्त अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं.
-इनपुट भाषा