Advertisement

सूर्यवंशम के 21 साल, TV पर सबसे ज्यादा बार टेलीकास्ट हुई अमिताभ की ये फिल्म

माना जाता है कि 21 मई 1999 को रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम को रिलीज के समय दर्शकों से बहुत बढ़िया रेस्पोंस था. हालांकि बाद में इसे टीवी पर सबसे ज्यादा बार दिखाए जाने और सबसे ज्यादा व्यूज मिलने के बाद कल्ट की उपाधि दी गई. इतना ही नहीं इस फिल्म के अलग-अलग भाषा में रीमेक भी बने.

सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

अमिताभ बच्चन की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम को रिलीज हुए आज 21 साल पूरे हो गए हैं. ठाकुर भानु प्रताप सिंह और हीरा की इस कहानी को भारतीय दर्शक जुबानी बता सकते हैं. इस फिल्म को हम सभी ने लगभग हर रविवार टीवी पर देखा है और इसी के चलते ये अभी तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है.

Advertisement

माना जाता है कि 21 मई 1999 को रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम को रिलीज के समय दर्शकों से बहुत बढ़िया रेस्पोंस था. हालांकि बाद में इसे टीवी पर सबसे ज्यादा बार दिखाए जाने और सबसे ज्यादा व्यूज मिलने के बाद कल्ट की उपाधि दी गई. इतना ही नहीं इस फिल्म के अलग-अलग भाषा में रीमेक भी बने.

सूर्यवंशम के रीमेक को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और भोजपुरी भाषा में बनाया गया था. ये फिल्म बंगाल में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. डायरेक्टर E. V. V. Satyanarayana ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और अमिताभ बच्चन संग सौंदर्या, अनुपम खेर, कादर खान, राजेश खट्टर, नीलिमा अजीम और अन्य एक्टर्स ने इसमें काम किया था.

कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ

26 साल पहले मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन, बॉयफ्रेंड रोहमन ने 'जान' लिखकर किया विश

Advertisement

अमिताभ बच्चन के डबल रोल वाली इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है और ये आज भी कई मौकों पर टीवी पर देखने को मिल जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement