Advertisement

कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ

करण जौहर, डायरेक्टर शूजित सरकार, रणवीर शौरी और मिमी चक्रवर्ती ने ट्वीट कर कोलकाता के लिए दुआ की और लोगों का हौसला बढ़ाया. करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, क्या ये साल और खराब हो सकता है. बंगाल तुम सुरक्षित रहो.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

भारत में अम्फान तूफान के चलते तबाही जारी है. बुधवार को कोलकाता में इस महातूफ़ान का कहर देखने को मिला. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें आप कोलकाता की तबाही का मंजर देख सकते हैं. ऐसे में देशभर के लोग कोलकाता में हुई तबाही से नुकसान ना होने और लोगों की जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स ने भी ट्विटर पर चिंता जताई है.

Advertisement

बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी दुआएं

स्टार्स जैसे करण जौहर, डायरेक्टर शूजित सरकार, रणवीर शौरी और मिमी चक्रवर्ती ने ट्वीट कर कोलकाता के लिए दुआ की और लोगों का हौसला बढ़ाया. करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या ये साल और खराब हो सकता है. बंगाल तुम सुरक्षित रहो. हम सभी तुम्हारी सुरक्षा के लिए दुआ कर रहे हैं.'

डायरेक्टर शूजित सरकार ने लिखा, 'पहले कभी न देखा गया भयानक एक्सपीरियंस है ये. अम्फान सुपर साइक्लोन विशाल है. मैं कम से कम नुकसान की दुआ कर रहा हूं.'

वहीं एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने इस तूफान को खुद महसूस किया और डरी भी. उन्होंने अपने घर से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी खिड़की किसी भी वक्त बाहर आ सकती है. मैं कुछ ऐसा देख रही हूं, जो पहले कभी नहीं देखा. ये क्या बकवास साल है.

Advertisement
अरुण गोविल से जीतेंद्र तक, जब सितारों ने पर्दे पर लिया राम का अवतार

एसिड अटैक पर टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी ने बनाया वीडियो, एक्शन लेगा NCW

बता दें कि कोलकाता में भारी बारिश के साथ लगभग 110 कि.मी. की रफ्तार से अम्फान सुपर साइक्लोन आया. इसके चलते एक स्कूल की छत उड़ गई तो वहीं शहर के ट्रांसफार्मर भी उड़ गए और बिजली गिरने से पेड़ों में आग भी लगी. ये तबाही का मंजर सही में डराने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement