Advertisement

एसिड अटैक पर टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी ने बनाया वीडियो, एक्शन लेगा NCW

वायरल वीडियो में फैजल एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं, जो अपने प्यार को खो देने का गम कर रहा है. वो अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि उसने तुझे छोड़ दिया, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था? और फिर उसपर कुछ फेंकते हैं. ये एसिड होता है, जिसकी वजह स लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.

फैजल सिद्दीकी फैजल सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

टिक टॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी मुश्किल में पड़ गए हैं. उनकी एक वीडियो के चलते उनके खिलाफ ट्विटर पर लोगों का गुस्‍सा फूट रहा है. हाल ही में फैजल ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लड़कियों पर एसिड अटैक का महिमामंडन करते नजर आ रहे हैं. अब ट्विटर पर हो रहे हंगामे के बाद इस पर राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) कार्रवाई करने जा रहा है.

Advertisement

एसिड अटैक को प्रमोट करता है वीडियो?

वायरल वीडियो में फैजल एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं, जो अपने प्यार को खो देने का गम कर रहा है. वो अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि उसने तुझे छोड़ दिया, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था? और फिर उसपर कुछ फेंकते हैं. ये एसिड होता है, जिसकी वजह स लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.

NCW लेगा एक्शन?

ट्विटर पर यूजर्स इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग किया और मामले को हाइलाइट किया. इसके बाद रेखा शर्मा ने उन्हें जवाब दिया कि वे इस मामले को पुलिस और टिकटॉक इंडिया तक लेकर जाएंगी.

बता दें कि फैजल सिद्दीकी, टिक टॉक के पॉपुलर स्टार हैं और उनके 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के भाई हैं.

Advertisement

करीना कपूर को आई दोस्तों की याद, फोटो शेयर कर बोलीं-सपने देखने का दिन है

पाताल लोक के बाद नए प्रोजेक्ट की तैयारी में अनुष्का, सीरीज में दिखेंगी साक्षी तंवर

आमिर हाल ही में विवादों में आ गए थे. उन्‍होंने एक लंबा-चौड़ा वीडियो जारी कर यूट्यूब से ज्‍यादा टिक टॉक को बेहतर बताया था. इसके जवाब में मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाती ने एक वीडियो जारी कर आमिर को बुरी तरह रोस्‍ट किया था. हालांकि बाद में यूट्यूब से कैरी के वीडियो को हटा दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement