Advertisement

करीना कपूर को आई दोस्तों की याद, फोटो शेयर कर बोलीं-सपने देखने का दिन है

करीना कपूर खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एंट्री की थी और तब से वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. करीना अपने घर में होने वाली बातों की फोटोज शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन में रहते हुए वे सैफ और तैमूर की बहुत सी फोटोज शेयर कर चुकी हैं. अब उन्हें अपने दोस्तों की याद सताने लगी है.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

लॉकडाउन में रहते हुए बाकी लोगों की तरह करीना कपूर खान को भी बीते दिनों की याद सता रही है. यूं तो करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ खूब समय एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन अब लगता है कि उनका भी बाहर जाकर दोस्तों के साथ समय बिताने का मन करने लगा है.

करीना कपूर खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एंट्री की थी और तब से वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. करीना अपने घर में होने वाली बातों की फोटोज शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन में रहते हुए वे सैफ और तैमूर की बहुत सी फोटोज शेयर कर चुकी हैं. अब उन्हें अपने दोस्तों की याद सताने लगी है.

Advertisement

रविवार को करीना ने विदेश की दो फोटोज शेयर कीं, जिनमें उनके दोस्त उनके साथ हैं. एक फोटो में जहां करीना कपूर मैदान में लेती हैं तो वहीं दूसरी फोटो किसी पार्टी की है. इन्हें शेयर करते हुए करीना ने लिखा कि कैसे वो दोस्तों को मिस करते हुए दिन में सपने देखने लगी हैं. करीना ने लिखा, 'सन्डे दिन में सपने देखने के लिए और खूबसूरत यादों को जीने के लिए होता है.'

कसौटी फेम पूजा बनर्जी को याद आए पुराने दिन, शेयर की Unseen फोटोज

आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार

ऐसे बिता रही हैं लॉकडाउन में समय

बता दें कि करीना कपूर खान, पति सैफ और बेटे तैमूर संग अपने घर में समय बिता रही हैं. ऐसे में वे अपनी स्किन का ध्यान रखने के साथ-साथ बेटे तैमूर अली खान संग मस्ती भी कर रही हैं. तैमूर भी पेंटिंग करके और मां के लिए पास्ता नेकलेस बनाकर करीना का दिल खुश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement