Advertisement

केन्या में अवैध रह रहे 24 सोमालियाई गिरफ्तार

केन्या की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सोमाली मूल के 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो देश में अवैध रूप से रह रहे थे.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

केन्या की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सोमाली मूल के 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो देश में अवैध रूप से रह रहे थे.

नाकुरू के काउंटी आयुक्त मोहम्मद बिरीक ने कहा कि गिलगिल कस्बे में आठ विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सोमवार रात नैरोबी से युगांडा भागने का प्रयास कर रहे थे.

बिरीक ने कहा, 'गिलगिल में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जबकि नाकुरू में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ हो रही है.' उन्होंने कहा कि 16 अन्य विदेशियों को इस्टर की छुट्टी के दौरान नाकुरू काउंटी से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

गैरिसा विश्वविद्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलिस द्वारा गश्ती व नाकेबंदी में बढ़ोतरी के बाद ये गिरफ्तारियां सामने आई हैं. इस हमले में 148 लोग मारे गए थे. सोमालिया के अलगाववादियों ने केन्या को धमकी दी है कि सोमालिया में केन्या की सेना ने दखलंदाजी बंद नहीं की, तो यहां और हमले होंगे. इस धमकी के मद्देनजर भी देश भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement