Advertisement

6 बच्चों वाले 'कुंवारा बाप' कॉमेडियन महमूद की जानें ये 25 बातें...

देह गई तो क्या हुआ. उनका नाम और याद तो अमर है. हमारे तुम्हारे बीच. और आज हम महमूद साहब के जन्मदिन पर उसी को याद करते हैं.

mehmood ali mehmood ali
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों को देखते हुए महमूद याद आते हैं, जिन्होंने सांवले लोगों को एक कालजयी प्रेरणा-गान दिया. महमूद ने जो भी किरदार निभाया, उसे अमर कर दिया. अपनी खास भाव भंगिमाओं के लिए मशहूर महमूद को जानिए इन 25 बातों के जरिये:

1. पूरा नाम महमूद अली. पैदाइश मुंबई में और इंतकाल अमेरिका के पैनसिलवेनिया में.

2. चार दशक तक फैला करियर. लगभग 300 फिल्मों में काम किया.

Advertisement

3. उनके पिता मुमताज अली 40 और 50 के दशक के मुंबई में बहुत मशहूर थे. वह स्टेज पर कमाल की एक्टिंग और डांस करते.

4. मां का नाम था लतीफुन्निसा. उनकी कुल आठ औलादें थीं. एक बहन महमूद से बड़ी और बाकी छह छोटे.

5. महमूद की बहन मीनू मुमताज और भाई अनवर अली भी फिल्मों में सक्रिय रहे.

6. फिल्मों में काम शुरू करने के पहले महमदू ने अंडे बेचने और टैक्सी चलाने जैसे काम किए.

7. महमूद डायरेक्टर पीएल संतोषी के ड्राइवर थे. दशकों बाद उनके बेटे राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना में महमूद ने काम किया.

8. महमूद को महान एक्ट्रेस मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने की नौकरी मिली थी. बाद में महमूद ने मीना की बहन मधु से शादी की.

9. महमूद ने एक्टिंग की तरफ गंभीरता से ध्यान देना शुरू किया शादी और एक बच्चे का बाप बनने के बाद. पहला रोल मिला फिल्म 'सीआईडी' में किलर का.

Advertisement

10. कालजयी फिल्मों 'दो बीघा जमीन' और 'प्यासा' में भी महमूद के रोल थे. मगर बेहद मामूली. यानी किसी ने भी नोटिस नहीं लिया.

11. बतौर एक्टर महमूद की किस्मत का पिटारा खुला उनकी अपने ही डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भूत बंगला' से. इस फिल्म में उनके अपोजिट थीं तनूजा. इस फिल्म की कामयाबी के बाद महमूद को जॉनी वॉकर के बाद कॉमेडी का वारिस कहा जाने लगा.

12. इसके बाद आई 'पड़ोसन', 'लव इन टोक्यो', 'आंखें' और 'बॉम्बे टु गोवा' जैसी फिल्मों में महमूद की गाड़ी दौड़ा दी.

13. महमूद का अमिताभ बच्चन से खास कनेक्शन है. महमूद के भाई अनवर अमिताभ के दोस्त थे. मुफलिसी के दौर में अमिताभ अनवर के साथ उनके फ्लैट में महीनों रहे.

14. अमिताभ बच्चन को बतौर सोलो हीरो सबसे पहले महमूद ने ही अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बॉम्बे टु गोवा' में पेश किया. इससे पहले उन्हें या तो 'सात हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों में रोल मिले थे या 'परवाना जैसी' फिल्मों में साइड रोल.

15. सत्तर के दशक के आखिर में महमूद का करियर ढलान पर आ गया. इंडस्ट्री में जगदीप से लेकर असरानी तक कई कॉमेडी एक्टर आ गए. उनकी नए एक्टर्स के साथ ट्यूनिंग भी जम गई.

16. आखिरी बरसों में महमूद को दिल की बीमारी हो गई थी. इसी के इलाज के लिए वह अमेरिका गए थे, जहां 23 जुलाई 2004 को उनका नींद में ही देहांत हो गया.

Advertisement

17. महमूद के बेटा मकसूद अली मशहूर सिंगर बने. मकसूद म्यूजिक की दुनिया में लकी अली के नाम से जाने जाते हैं.

18. महमूद का जीवन चढ़ाव और फिर उतार से शुरू हुआ. बाप मुमताज अली का डांस ट्रूप बहुत डिमांड में रहता था. पूरे देश में इसकी परफॉर्मेंस होती. सफलता के साथ शराब का भी नशा मुमताज पर चढ़ा. और सब तबाह हो गया. मजबूरन महमूद और उनकी बहन मीनू को छुटपन में ही काम शुरू करना पड़ा.

19. मुमताज एक्टर भी थे. वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखे महमूद की ही 1971 में आई फिल्म 'कुंवारा बाप' के गाने सज रही गली मेरी मां में.

20. फिल्म 'बॉम्बे टु गोवा' में महमूद कंडक्टर बने थे और उनके भाई अनवर ड्राइवर के रोल में थे.

21. महमूद के सबसे बड़े बेटे मसूद अली उर्फ पकी अली ने भी सिनेमा में किस्मत आजमाई. अनिल कपूर की पहली फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में पकी अली थे.

22. महमूद के दूसरे बेटे लकी अली ने 'ये है जिंदगी' जैसी कुछ एक फिल्मों में काम किया. मगर मशहूरियत हासिल हुई सिंगिंग और कंपोजिंग में.

23. महमूद के तीसरे बेटे मैकी अली को पोलियो था. वह 'कुंवारा बाप' सरीखी कुछ फिल्मों में नजर आए.

24. महमूद के कुल छह बेटे और एक बेटी थी. पहली बीवी मधु से चार बेटे. और दूसरी बीवी ट्रेसी अली से दो बेटे और एक बेटी. घरवालों ने मिलकर एक फिल्म भी बनाई थी, एक बाप छह बेटे.

Advertisement

25. महमूद की आखिरी फिल्म 1996 में आई 'दुश्मन दुनिया का' थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement