Advertisement

योगी सरकार का एक और प्रशासनिक फेरबदल, 25 IAS अफसरों के तबादले

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के गठन के बाद लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की जा रही है. ताजा फैसले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्तर के 16 अफसरों को विभिन्न जिलों में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर तैनात किया गया है.

एक महीने में तीसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल एक महीने में तीसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
अनुग्रह मिश्र
  • लखनऊ,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सूबे के 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. बीते एक महीने में ये तीसरा मौका है जब बड़ी संख्या में प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं. यूपी में इससे पहले 84 आईएएस 54 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था.

कासगंज के मौजूदा डीएम के विजयेंद्र पांडियन की जगह राजेंद्र प्रताप सिंह को जिले में भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक पद से स्थानांतरित जावीद अहमद को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनॉलॉजी एंड फोरेंसिक साइंसेज दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है.

Advertisement

पढ़ें अफसरों की पूरी लिस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement