आंखों के नीचे काले घेरों से परेशान हैं तो ऐसे लगाएं पपीता

पपेन आपके चेहरे की मृत कोशिकाओं को निकालने और चेहरे को टोन को सुधारने में सक्षम होता है. पपीते में ना केवल पपेन बल्कि विटामिन A, C और E प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. पपीता मैग्नीशियम, पोटैशियम और फोलिक का भी एक अच्छा स्रोत है.

Advertisement
फोटो: Getty फोटो: Getty
रोहित
  • ,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

हो सकता है कि पपीता आपको खाने में ना अच्छा लगता हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है.  पपीते के छिलके के नीचे एक एंजाइम पाया जाता है जिसे पपेन (Papain) के नाम से जाना जाता है.

पपेन आपके चेहरे की मृत कोशिकाओं को निकालने और चेहरे को टोन को सुधारने में सक्षम होता है. पपीते में ना केवल पपेन बल्कि विटामिन A, C और E प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. पपीता मैग्नीशियम, पोटैशियम और फोलिक का भी एक अच्छा स्रोत है.

Advertisement

अगर आप हर तरह के प्रॉडक्ट इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन स्किन बेजान बनी हुई है तो एक बार पपीते का प्रयोग जरूर करके देखें. आइए जानते हैं किस तरह से पपीता आपके चेहरे को निखारने में सक्षम है.

पपीते को शहद के साथ मिलाकर लगाएं-

एक कप पपीते की लुग्दी और दो चम्मच शहद मिलाकर फेंट लें. इसे चेहरे पर लगाकर रखें और 30 मिनट बाद धो लें. आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा.

अपनी प्यारी मां को इस तरह कहें शुक्रिया

पपीता, दही और हल्दी-

अगर आपकी त्वचा धूप में निकलने से काली पड़ गई है और परेशान हो चुके हैं तो पपीता आपके लिए वरदान से कम नहीं है. पपीते को कूंचकर पेस्ट बना लें. चुटकी भर हल्दी, एक चम्मच गुलाब जल और एक चौथाई कप योगर्ट मिलाएं. सबको मिलाकर पेस्ट बनाएं और जिस जगह की स्किन काली पड़ी है वहां लगा लें. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. आपको आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा. 

Advertisement

प्रेग्नेंसी में नहीं चाहती हैं कोई समस्या तो ना खाएं ये चीजें

कच्चा पपीता और खीरा-

डार्क सर्कल्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पपीता आपकी परेशानी का इलाज है. कच्चे पपीते और खीरे को मैश करके पेस्ट बना लें फिर इसे अपने डार्क सर्कल्स पर लगा लें.  10 मिनट के बाद अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे रगड़कर छुड़ाएं. पेस्ट को गुनगुने पानी से छुड़ाकर साफ कपड़े से पोछ लें. ऐसा रोज करने सा डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement