Advertisement

अफगानिस्तान में महसूस किए गए 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

भूकंप का केंद्र सब्जदारा इलाके के पास बताया जा रहा है और ये जमीन से 206 किलोमीटर नीचे से आया है.

4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज
मोनिका शर्मा
  • काबुल,
  • 07 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में रविवार को 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है. शुरुआती खबरों में पता चला है कि अफगानिस्तान के फरखार, जर्म, फैजाबाद, तलोकन और काबुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

भूकंप का केंद्र सब्जदारा इलाके के पास बताया जा रहा है और ये जमीन से 206 किलोमीटर नीचे से आया है.

Advertisement

भूकंप के झटके महूसस करने के बाद लोग अपने घरों और इमारतों से बाहर निक आए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

अफगानिस्तान में पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement