Advertisement

भूकंप के झटकों से हिले भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार दोपहर 2:45 बजे जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब तीन मिनट तक महसूस किए जाते रहे. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 7.7 थी. भूकंप से अकेले पाकिस्तान में 300 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार दोपहर 2:45 बजे जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब तीन मिनट तक महसूस किए जाते रहे. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 7.7 थी. भूकंप से अकेले पाकिस्तान में 300 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. हालांकि पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री परवेज राशिद ने मृतकों की संख्या 114 बताई है. 600 से ज्यादा लोग घायल हैं. अफगानिस्तान में 31 लोगों के मरने की सूचना है. वहीं कश्मीर में 3 बुजुर्ग महिलाओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

Advertisement

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और ऑफिस से निकल कर बाहर की ओर भागे. जम्मू के रियासी जिले में भूकंप के दौरान चट्टान से गिरने पर 15 साल के अशरफ की मौत हो गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए.

दिल्ली में मेट्रो सेवा को रोक दिया गया. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित रही. कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोग तुरंत बाहर निकले. दक्ष‍िण कश्मीर में अनंतनाग के बेजबिहारा कस्बे में भूकंप के दौरान एक महिला को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, श्रीनगर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के चलते धरती हिली . भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में बताया जा रहा है.

भूकंप के चलते सड़क पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार थम गई तो वहीं, खड़ी हुई गाड़ियां भी हिलती नजर आईं.

Advertisement

धरती से 190 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र
बताया जा रहा है कि भूकंप का एपिसेंटर अफगानिस्तान में दक्षिण पश्चिम जर्म से 45 किलोमीटर दूर हिंदुकुश में था. यह जगह काबुल से 256 किमी उत्तर में है. भूकंप का केंद्र धरती के करीब 190 किलोमीटर नीचे था.

भूकंप की वजह से श्रीनगर में फोन लाइनें खराब हो गई हैं. तो वहीं, लगातार हो रही भीषण बारिश के बाद आए भूकंप ने राज्य में हालात और खराब कर दिए हैं.

पाकिस्तान में कई इमारतों में दरार
पाकिस्तान में भूकंप का असर भारत से भी ज्यादा तेज रहा. यहां भूकंप की तीव्रता 8.1 बताई जा रही है. कई इमारतों में दरार आने की भी सूचना है. पाक में भूकंप की वजह से भीषण तबाही की आशंका जताई जा रही है. धीरे-धीरे नुकसान की तस्वीर साफ हो रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उत्तरी पश्चिमी पाकिस्तान में भूकंप के कारण चार लोगों की मौत की सूचना है.

PM ने की सलामती की दुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी की सलामती की दुआ की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा- मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं, अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हम भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी हर संभव मदद करने को तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement