Advertisement

यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला

यूपी सरकार ने मामूली हेर-फेर करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें कौशांबी के पुलिस अधीक्षक एसपी, देवरिया के पुलिस अधीक्षक लखनऊ के अभिसूचना मुख्यालय के एसपी शामिल हैं.

प्रियंका झा
  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस फेरबदल में दो जिलों के कप्तान शामिल हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक एसपी के एजिलरसन को लखनऊ में सीबीसीआईडी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं एजिलरसन की जगह वीरेन्द्र कुमार मिश्र अब कौशाम्बी के कप्तान होंगे. अब तक वह शामली के अपर पुलिस अधीक्षक थे.

Advertisement

प्रवक्ता के मुताबिक देवरिया के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को लखनऊ के अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाया गया है. उनकी जगह अभिसूचना मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक पद पर रहे प्रभाकर चौधरी को देवरिया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

इससे पहले बीते साल सितंबर महीने में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक व्यापक फेरबदल के बाद 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. जिनमें आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement