Advertisement

सीआईएसएफ दल पर 400 कोयला चोरों का हमला, जवानों ने की हवाई फायरिंग

हमले में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल सोहन झा घायल हो गए. इसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने हवा में पांच चक्र गोलियां दागीं लेकिन कोयला चोरों ने भी उनपर गोलियां चलाईं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
लव रघुवंशी
  • धनबाद (झारखंड) ,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

पारंपरिक हथियारों से लैस और झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा के निकट कपासरा कोयला खदान से कथित तौर पर कोयला चुरा रहे 400 से अधिक संदिग्ध कोयला चोरों ने सीआईएसएफ गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिन्होंने उनके हमले को विफल करने के लिए पांच चक्र गोलियां दागीं.

पुलिस के अनुसार पारंपरिक हथियारों से लैस 400 से अधिक कोयला चोर ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कापासरा कोयला खदान से कोयला चुरा रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि तभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक गश्ती दल ने उन्हें चुनौती दी. कोयला चोरों ने पहले पथराव किया और बाद में उनपर लाठियों से हमला किया. उन्होंने सीआईएसएफ के गश्ती वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया.

हमले में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल सोहन झा घायल हो गए. इसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने हवा में पांच चक्र गोलियां दागीं लेकिन कोयला चोरों ने भी उनपर गोलियां चलाईं.

सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट रवींद्र चौहान, निरीक्षक बलबीर सिंह और स्थानीय पुलिस गश्ती दल को बचाने के लिए बड़ी संख्या में बलों के साथ वहां पहुंचे लेकिन कोयला चोर उनके पहुंचने से पहले ही भाग गए थे.

सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक बबलू पासवान ने निरसा के गलफड़बारी चौकी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी के तहत यह कोयला खदान पड़ता है.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement