Advertisement

राजस्थान में 46 के पार पहुंचा पारा, सड़कों पर छिड़का जा रहा पानी

राजस्थान में अप्रैल महीने में हीं तापमान 46 डिग्री के पार चला गया है. श्रीगंगानगर से लेकर चुरु तक के इलाकों में गुरुवार को पारा 46.6 डिग्री से लेकर 46.2 डिग्री तक रहा

 प्रचंड गर्मी प्रचंड गर्मी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

राजस्थान में अप्रैल महीने में हीं तापमान 46 डिग्री के पार चला गया है. श्रीगंगानगर से लेकर चुरु तक के इलाकों में गुरुवार को पारा 46.6 डिग्री से लेकर 46.2 डिग्री तक रहा. राजस्थान में प्रचंड गर्मी अपना तेवर दिखा रहा है. थार का रेगिस्तान तो मानो उबलने लगा है. प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी गर्मी के तेवर जून के महीने जैसे हो गए हैं.

Advertisement

दरअसल, चुरु में तो लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव किया है, ताकि जमीन से उबल रही आग को ठंडा किया जा सके. पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में जहां पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है वहीं पूरे राजस्थान में पारा 42 डिग्री के पार हीं चल रहा है. जैसलमेर में तापमान 45.6 डिग्री रहा तो बाड़मेर में 45.4 डिग्री तक चला गया है.

पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के हालात ऐसे हैं जैसे सड़क से कोलतार पिघल जाएंगें. सड़कें तो तवा की भट्टी बनी हीं हुई है शाम तक गर्म हवा के थपेड़े लू का ऐहसास कराते हैं. माउंट आबू जैसे हिल स्टेशनों पर भी तापमान 34 डिग्री पहुंच गया है. जयपुर और अजमेर जैसे शहरों में भी तापमान 42 डिग्री के उपर चला गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि भीषण गर्मी से प्रदेश में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हर कोई यही पूछ रहा है कि अभी अप्रैल में हालात ऐसे हैं तो मई-जून में क्या होंगे. प्रदेश में कई जगह पीने के पानी के भी संकट हो गए हैं जिसे लेकर विरोध प्रदर्शनों का भी दौर शुरु हो गया है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने लू की चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ दिनों तक लू जैसे हालात बने रहेंगें. साथ हीं लोगों को एहतियात बरतकर घर से निकलने के लिए कहा है. आगे आने वाले दिनों में धूल भरी आंधियां चलने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है. स्कूलों की छुट्टियां अभी हुई नहीं है और सबसे बुरा हाल छोटे-छोटे बच्चों का है जिनकी तबियत आचानक से खराब होने लगी हैं. दोपहर में तो सड़कें सूनी रहती हीं हैं शाम में भी लोगों को राहत नही मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement