Advertisement

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो में क्या होंगे खास फीचर

हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो की घोषणा की है. हम आपको इस नए वर्जन की पांच खास बातें बताते हैं जो इस वर्जन को लाजवाब बनाते हैं.

Android Marshmallow Android Marshmallow
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

गूगल ने एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 लाने का ऐलान कर दिया है. नए वर्जन का नाम मार्शमैलो रखा गया है. एंड्रॉयड के इस नए वर्जन के साथ गूगल ने इसमे कुछ बड़े बदलाव करने का भी फैसला किया है. एंड्रॉयड मार्शमैलो की वह पांच खूबियां जो इसे खास बनाते हैं. 

1- फिंगरप्रिंट स्पोर्ट:
नया एंड्रॉयड वर्जन स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट करेगा. फोन में लॉक अनलॉक करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
2- ऐप परमिशन: मार्शमैलो के ऐप परमिशन फीचर में काफी बदलाव किया गया है. इस फीचर से लोग ऐप इंस्टॉल करते वक्त यह खुद फैसला ले सकते हैं कि ऐप को कितनी परमिशन दें. इसकी मदद से ऐप के अनचाहे परमिशन को किसी भी वक्त रद्द कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी ऐप के साथ अपनी लोकेशन साझा नहीं करना चाहते तो इस फीचर के जरिए लोकेशन को ऐप से हटा कर सकते हैं.
3- पॉवर मैनेजमेंट: नए वर्जन में डॉज नामक एक नया पॉवर मैनेजमेंट फीचर होगा. यह बैट्री लाइफ को बढ़ाने में मदद करेगा. मोबाइल के चालू या बंद अवस्था को समझ कर पॉवर मैनेजमेंट करेगा. मोबाइल स्टैंडबाइ की अवस्था में डॉज फोन के सारे ऐप्स के बैकग्राउंड प्रोसेस को बंद करके बैट्र की लाइफ बढाएगा.
4- ऐप लिंकिंग: एंड्रॉयड ऐप लिंकिंग के जरिए फोन के किसी भी ऐप को वेब ब्राउजर पर लिंक किया जा सकता है. जैसे ही किसी ऐप को खोलेंगे एक पॉपअप खुल कर आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस ऐप को वेब ब्राउजर पर खोलना चाहेंगे.
5- एंड्रॉयड पे सर्विस: ऐपल पे और सैमसंग पे के बाद गूगल ने भी अपना मोबाइल पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की है. हालांकि गूगल ने यह सर्विस 2010 में ही लॉन्च किया था जो कि मार्शमैलो के साथ लोगों के लिए उपलब्ध होगा. इस फीचर के जरिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन और होस्ट कार्ड एम्यूलेशन तकनीक से पेमेंट किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement