Advertisement

अगले एंड्रॉयड वर्जन का नाम होगा मार्शमैलो

आइसक्रीम सैंडविच,जेली बीन,किटकैट,लौलीपॉप और अब तैयार हो जाएं एंड्रॉइड के नए वर्जन मार्शमैलो के लिए. एंड्रॉइड का नया मोबाइल ओएस एंड्रॉइड मार्शमैलो जल्द आएगा. एंड्रॉइड का नया 6.0 वर्जन का आधिकारिक नाम होगा मार्शमैलो.

Android Marshmallow Android Marshmallow
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

आइसक्रीम सैंडविच,जेली बीन,किटकैट,लौलीपॉप और अब तैयार हो जाएं एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो के लिए.एंड्रॉइड का नया मोबाइल ओएस एंड्रॉयड मार्शमैलो जल्द आएगा. एंड्रॉयड का नया 6.0 वर्जन का आधिकारिक नाम होगा मार्शमैलो. इसका खुलासा कुछ गुगल के कर्मचारियों ने  ट्विटर और ब्लॉग पर किया है.

हालांकि पहले ऐसा माना जा रहा था कि अगले ओएस का नाम एंड्रॉयड M ही होगा पर अब इसका नाम मार्शमैलो हो गया है. टेक रिपोर्टरों के मुताबिक एंड्रॉइड का नया वर्जन इस साल के अंत तक नवंबर या दिसंबर में देखने को मिल सकता है.

Advertisement

ऐप डेवलपर्स के लिए कंपनी ने एंड्रॉइड 6.0 वर्जन का Preview SDK जारी कर दिया है जिसे एंड्रॉइड डेवलपर्स डाउनलोड कर ऐप टेस्टिंग कर सकते हैं.

एंड्रॉयड के प्रोडक्ट मैनेजर जमाल ऐसॉन ने एक ब्लॉग में आधिकारिक रूप से एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 के नाम की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐप डेवलपर नए एंड्रॉइड का SDK डाउनलोड कर टेस्टिंग कर सकते हैं. हालांकि आम लोगों के लिए यह वर्जन कब उपलब्ध होगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी गूगल की तरफ से नहीं जारी की गइ है.
खबर यह भी है कि नए एंड्रॉयड  फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर को सपोर्ट करेगा.

यहां से करें एंड्रॉयड मार्शमैलो का डेवलपर SDK डाउनलोड

देखें ट्वीट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement