Advertisement

माल्या के खिलाफ 5 और गैरजमानती वारंट, 29 के पहले कोर्ट में पेश होने का आदेश

माल्या के खिलाफ हैदराबाद कोर्ट में चेक बाउंस होने और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पांच और गैर जमानती वारंट जारी किए.

ब्रजेश मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

बैंकों से कर्ज लेकर विदेश की सैर करने वाले विजय माल्या के खिलाफ हैदराबाद कोर्ट से सोमवार को पांच और गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं. कोर्ट ने माल्या को 29 मार्च के पेश होने का आदेश भी दिया है.

माल्या के खिलाफ हैदराबाद कोर्ट में चेक बाउंस होने और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पांच गैर जमानती वारंट जारी किए. इसके पहले भी बीते शनिवार कोर्ट ने माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था और 13 मार्च तक कोर्ट में पेश होने को कहा था.

Advertisement

हैदराबाद में माल्या के खिलाफ 11 केस
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से माल्या के चेक बाउंस होने और भुगतान न कर पाने पर उन पर केस चलाने की अपील दायर की थी, जिसके बाद माल्या और रघुनाथ के खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने हैदराबाद में किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ 11 केस दर्ज कराए हुए हैं. इससे पहले हैदराबाद की अदालत ने विजय माल्या और एयरलाइंस के CFO को 10 मार्च तक पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन पेशी नहीं होने के चलते अदालत ने एक और वारंट जारी कर दिया.

CFO ने माल्या को ठहराया जिम्मेदार
किंगफिशर के CFO रघुनाथ दो दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने हाजिर हुए थे. निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक, रघुनाथ ने किंगफिशर के वित्तीय संकट के लिए माल्या को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह उनके अधीन काम करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement