Advertisement

किस करने से पहले लड़की से कभी नहीं कहें ये 5 बातें

अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप तरह-तरह से अपने प्यार का इजहार करते होंगे. कई बार कुछ ऐसा हो जाता होगा, जिससे आपके यादगार पल कड़वाहट भरे पलों में बदल जाते होंगे.

not to say these things before kiss not to say these things before kiss
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो तरह-तरह से अपने प्यार का इजहार करते होंगे. कई बार कुछ ऐसा हो जाता होगा, जिससे आपके यादगार पल कड़वाहट भरे पलों में बदल जाते होंगे.

उदाहरण के तौर जब दो लोग प्यार में होते हैं तो वे किस करके भी एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. पर कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि जिन पलों को आप किस करके यादगार बनाने की सोच रहे होते हैं वो आपके लिए कड़वी याद बनकर रह जाते हैं.

Advertisement

पार्टनर को किस करना प्यार जताने का एक तरीका है पर इस दौरान आपको कुछ भी ऐसा करने से बचना चाहिए जिससे आपके पार्टनर को बुरा लग जाए. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा कुछ क्या हो सकता है तो यहां कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र है:

1. क्या ये बदबू तुम में से आ रही है?
अगर आप अपनी पार्टनर को किस करने जा रहे हैं तो कभी भी उससे ये सवाल न करें कि क्या उसमें से कोई बदबू आ रही है.

2. अपने किस की तुलना करना
कभी भी अपने पार्टनर से ये सवाल न करें कि क्या उसका पूर्व प्रेमी भी उसे इसी तरह किस किया करता था. ये सवाल आपके पार्टनर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा.

3. डकार लेना
अगर आपको डकार जैसा महसूस हो रहा है तो बेहतर होगा कि आप पहले ही डकार ले लें और उसके बाद किस करें.

Advertisement

4. मैं मूड में नहीं हूं
किस करने से पहले पार्टनर से कहना कि आपका मूड नहीं है लेकिन तुम्हारी खुशी के लिए मैं तुम्हें किस करूंगा, बहुत गलत होगा.

5. मैंने तुम्हे कभी उस नजर से देखा नहीं
आपको उसके साथ घूमना, फिरना पसंद है लेकिन जब वो आपसे किस करने के लिए कहती है तो आप उसे ये कहकर मना कर देते हैं कि आपने उसे कभी उस नजरिए से नहीं देखा. वो आपके लिए सिर्फ एक अच्छी दोस्त है. ऐसा कहना न तो उसे अच्छा लगेगा और न ही आपके शोभा देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement