Advertisement

REACTIONS: किसी ने बताया अनूठा कदम, तो किसी ने पीएम को बताया तुगलक

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के निर्णय का समर्थन किया और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार होगा.

500 और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित 500 और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के निर्णय का समर्थन किया और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार होगा. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के चंद मिनट बाद एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह दिखाया है कि वह देश की जनता के प्रति बचनबद्ध हैं.' उन्होंने कहा, '500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से भ्रष्टाचार मिटाने में मदद मिलेगी.


शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा वास्तव में भ्रष्टाचार, काला धन, हवाला और नकली नोटों के रैकेट को जड़ से मिटाने के लिए जरूरी है.' बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा, 'सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कठोर, मगर समय पर अनूठा कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं.'
राष्ट्रपति का समर्थन
इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार ये कदम पूरी तरह से सही है इससे ब्लैक मनी पर रोक लगेगी.

 कांग्रेस ने किया समर्थन
 देश भर से 500 और 1000 रूपए को बंद करने को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो सरकार के इस कदम पर उनके साथ है कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ये कदम सार्थक होगा.
कालेधन पर रोक लगेगी : शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस निर्णय से देश के विकास में नासूर बन चुके कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर रोक लगेगी. अब देश विकास की दौड़ में और तेज गति से आगे बढ़ेगा. इस निर्णय से देश के विकास में नासूर बन चुके कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर रोक लगेगी। अब देश विकास की दौड़ में और तेज़ गति से आगे बढ़ेगा। — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2016 रवि शंकार प्रसाद ने ट्विट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासक कदम पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इससे देश को करप्शन मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. मुख्तार अब्बास नकवी ने भी प्रधामंत्री ने इस फैसले की जमकर तारीफ की है. @narendramodi का काले धन पर बड़ा ,कड़ा फैसला- -"साबरमती के लाल आप ने कर दिया कमाल" — Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) November 8, 2016

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के उस निर्णय को गरीब जनता पर वज्रपात करार दिया, जिसके तहत 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित कर दिए गए हैं. तिवारी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक समय का तुगलक करार दिया. तिवारी ने कई सारे ट्वीट में कहा कि आबादी का बड़ा हिस्सा नकदी पर निर्भर रहता है और उसे बैंकिंग सुविधा सुलभ नहीं है. तिवारी ने कहा, 'मोहम्मद बिन तुगलक ने 500/1000 रुपये के नोट रद्द कर दिए. इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाई जाएगी. तुगलक की आत्मा पुनर्जीवित हो गई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement