Advertisement

'इस साल के आखिरी तक आएंगे 5000 नए स्टार्ट-अप'

भारत में अभी तक कई स्टार्ट-अप आ चुके हैं, जिसमें कई बंद हुए हैं तो कई ऐसे भी हैं जिनमें आज करोडों का टर्नओवर हो रहा है. बताया जाता है कि स्टार्टअप से कई लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं और भविष्य में भी भारतीय इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

भारत में अभी तक कई स्टार्ट-अप आ चुके हैं, जिसमें कई बंद हुए हैं तो कई ऐसे भी हैं जिनमें आज करोडों का टर्नओवर हो रहा है. बताया जाता है कि स्टार्टअप से कई लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं और भविष्य में भी भारतीय इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अब स्टार्टअप की शुरुआत करने की सोच कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि जल्द ही भारत में कई स्टार्टअप आने वाले हैं.

Advertisement

अटल इनोवेशन मिशन के निदेशक आर रामानन का कहना है कि भारत में इस साल के अंत तक करीब 5000 स्टार्ट अप आने वाले हैं. उन्होंने गुजरात इनोवेशन सोसाएटी के एक प्रोग्राम में कहा कि हम वर्ल्ड कल्सा इनक्यूबटर्स स्थापित कर रहे हैं. गुजरात में एक की शुरुआत भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि साल के अंत तक 50 इस तरह के संस्थान खोले जाएंगे.

स्टार्टअप शुरू करने में मदद करेगा IIT दिल्ली, उठाएगा ये कदम

उनका कहना है कि एक इनक्यूबटर्स से हर दो साल में 20-30 स्टार्ट-अप खोले जाते हैं. बता दें कि 19 संस्थानों ने 500 स्टार्ट-अप पैदा किए हैं, जिससे हर एक स्टार्टअप से 10 लोगों को नौकरी मिली. उन्होंने बताया कि जब इनकी संख्या 50 हो जाएगी तो स्टार्ट अप की संख्या भी 5000 तक बढ़ जाएगी.

Advertisement

10 करोड़ रुपये तक की पूंजी वाले स्टार्टअप को नहीं देना होगा टैक्स

बता दें कि अटल इनोवेशन मिशन की वजह से रोजगार पैदा करने के संदर्भ में कई कार्य किए जा रहे हैं. इस मिशन के तहत कई ऐसे स्कूल भी खोले गए हैं, जहां कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्किल और आइडिया डवलप करना सिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि अभी तक 6000 इनोवेशन तैयार किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement