Advertisement

बैंक से 60 तोला सोना गायब, ग्राहकों में मची हड़कंप

यूपी के पीलीभीत के पंजाब एंड सिंध बैंक की मुख्य शाखा से 60 तोला सोना गायब हो गया है. महज एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है. बीते 11 अगस्त को एक व्यापारी का इसी बैंक से 25 तोला सोना लाकर से गायब हो गया था. सोना गायब होने की खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस बैंक स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

पीलीभीत के पंजाब एंड सिंध बैंक में हुई चोरी पीलीभीत के पंजाब एंड सिंध बैंक में हुई चोरी
मुकेश कुमार/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

यूपी के पीलीभीत के पंजाब एंड सिंध बैंक की मुख्य शाखा से 60 तोला सोना गायब हो गया है. महज एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है. बीते 11 अगस्त को एक व्यापारी का इसी बैंक से 25 तोला सोना लाकर से गायब हो गया था. सोना गायब होने की खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस बैंक स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के गैस चैराहा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की मुख्य शाखा से डॉ. विपिन साहनी की मां सुदेष साहनी के लॉकर से 60 तोला सोना गायब हो गया है. बीते 11 अगस्त को व्यापारी नेता अमनदीप सिंह जौली की मां जसप्रीत कौर के लॉकर से करीब 25 तोले के अधिक सोने-हीरे के जेवर रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे.

सुदेष साहनी के मुताबिक, 11 अगस्त की घटना के बाद उन्होंने अपना लॉकर चेक किया था. उस समय उनका सोना गायब नहीं हुआ था. लेकिन आज जब उन्होंने अपना लॉकर चेक किया तो सोना गायब मिला है. इस मामले में बैंक मैनेजर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. उसका कहना है कि लॉकर की एक चाभी बैंक और दूसरी लॉकर स्वामी के पास रहती है.

पुलिस के मुताबिक, लोगों की शिकायत पर बैंक मैनेजर और पूरे स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टता बैंक की लापरवाही नजर आ रही है. पहली घटना के बाद भी बैंक ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए थे. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि बैंक की मिलीभगत से उनकी गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement