Advertisement

दिल्ली में 7 और नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी...

केन्द्र सरकार ने दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में 598 जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के लिए दी मंजूरी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को दी गई मंजूरी...

Navodaya Navodaya
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

केन्द्र सरकार ने देश के 62 जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की है. अकेले दिल्ली प्रदेश में 7 नवोदय विद्यालय खुलेंगे. यह विद्यालय पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, शाहदरा और दक्षिण पूर्व दिल्ली में खुलेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. देश में अभी 598 जवाहर नवोदय विद्यालय चल रहे हैं. सरकार के अनुसार ये 62 नवोदय विद्यालय उन जिलों में खुलेंगे जहां अभी तक नवोदय विद्यालय नहीं रहा है.

Advertisement

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में पांच, झारखंड में दो तथा हरियाणा में एक नवोदय विद्यालय शामिल है. उत्तर प्रदेश के कासगंज, सुल्तानपुर, शामली, हापुड़ तथा बदायूं में नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. झारखंड में रामगढ़ और खूटी तथा हरियाणा के पलवल में नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. बाकी बचे विद्यालय अन्य राज्यों में हैं.

नवोदय विद्यालयों की स्थापना में कुल 2,871 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इनमें से 109 करोड़ रुपये 12वीं पंचवर्षीय योजना के शेष काल में खर्च किए जाएंगे. पूरी योजना को 2024-25 तक पूरा किया जाएगा. इन विद्यालयो में 35 हजार बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे.

गौरतलब है कि नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को लगभग नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है. एक नवोदय विद्यालय 47 लोगों को नौकरी भी देता है. ऐसे में इन विद्यालयों के खुलने से 2914 लोगों को नौकिरयां भी मिल सकेंगी.

Advertisement

खबर साभार- हिन्दुस्तान अखबार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement