Advertisement

ब्रेकअप के बाद हर कोई करता है ये 7 अजीबोगरीब हरकतें

इस ब्रेकअप में भले ही हमारा भला छि‍पा हो लेकिन दिल टूटने का दर्द संभालना हर सूरत में बहुत मुश्क‍िल होता है. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान सभी एक जैसी उटपटांग हरकतें करते हैं...

ब्रेकअप के बाद ऐसे ही होते हैं सभी उदास ब्रेकअप के बाद ऐसे ही होते हैं सभी उदास
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

ब्रेकअप के बाद आने वाला पहला महीना गुजारना वाकई मुश्किल होता है. हर कोई अपने टूटे दिल को अलग-अगल तरीके से डील करता है. कोई ज्यादा से ज्यादा अपने आपको व्यस्त रखने की कोशिश करता है, तो कोई दिल खोल कर शॉपिंग करता है.

आइए जानते कुछ ऐसे कामों के बारे में जिसे हर कोई अपने पार्टनर से ब्रेकअप करने के बाद करता है. यकीन मानिए ये ऐसे काम हैं जिनको लेकर आपको खुद को दोषी मानने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करना नॉर्मल है.

Advertisement

आइए जानते हैं, कौन से हैं वो 7 उटपटांग हरकतें जो ब्रेकअप के बाद सब करते हैं -

1. अपनी सैलरी का आधे से ज्यादा हिस्सा महंगे कपड़े खरीदने में बर्बाद करना. और इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि इससे आपको नएपन का एहसास होता है और खुशी महसूस होती है.

2. ब्रेकअप से उबरने के लिए कई लोग ड्रिंक करते है. इतना ही ड्रिंक करने के बाद वे आधी रात को अपने एक्स-लवर या फिर अपने किसी करीबी दोस्त को फोन कर अपनी सारी भड़ास निकालते हैं.

3. अगर उसने किसी दूसरे शख्स के चलते आपको छोड़ दिया है तो ऐसे में आपके मन में किसी और को अपनी जिंदगी में लाने का ख्याल गलत नहीं है.

4. उसको जलाने के लिए आप कुछ भी करते है. जैसे उसी के किसी फ्रेंड या फिर अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ डेट करना.

Advertisement

5. ब्रेकअप के बाद ज्यादातर लोग गम से उबरने के लिए अपने लवर के सारे मैसेज, फोटो और ईमेल डिलीट कर देते हैं. लेकिन बाद में पछताते भी हैं क्योंकि वो आपके अच्छे बीते हुए पलों की यादें होती हैं जिसे आप हमेशा अपने पास रखना चाहते थे.

6. ब्रेकअप के बाद शुरू होता है फेसबुक और वाट्सअप पर ब्लॉक-अनब्लॉक का खेल. सबसे पहले आप अपने एक्स को ब्लॉक करते हैं और अनब्लॉक और फिर ब्लॉक और इस तरह ये पागलपन करीब एक महीने तो चलता ही है.

7. ब्रेकअप के बाद आप एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट बन जाते हैं. बात जब गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की हो तो आप दूसरों को रिश्ते के मामले में लेक्चर देने में पीछे नहीं रहते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement