Advertisement

7 साल की क्लोई ने Google से मांगी जॉब, CEO पिचाई ने दिया ये दिलचस्प जवाब

दुनिया की बड़ी टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल को एक साल की लड़की ने जॉब के लिए लेटर लिखा है. खास बात यह है कि गूगल ने इसे काफी दिलचस्प तरीके से जवाब भी दिया है. जानिए इन दोनों लेटर्स में क्या लिखा है.

क्लोई ब्रिजवॉटर क्लोई ब्रिजवॉटर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

गूगल एक ऐसी कंपनी है जिसमें काम करना भी किसी सपने पूरे होने से कम नहीं होता. लेकिन 7 साल की लड़की अगर गूगल में जॉब करने के लिए आवेदन करे तो जाहिर है यह हैरानी भरा होगा. ब्रिटेन की रहने वाली 7 साल की क्लोइ ब्रिजवॉटर ने गूगल को हाथ से लिख कर जॉब के लिए आवेदन लिखा जो काफी दिलचस्प है. उन्होंने इस ऐप्लिकेशन में बताया है कि वो क्यों गूगल में काम करना चाहती हैं.

Advertisement

इससे भी दिलचस्प ये है कि गूगल ने इस आवेदन का जवाब भी दिया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद ने इस जॉब ऐप्लिकेशन का जवाब दिया है. उन्होंने इस जॉब लेटर के जवाब में यह भी लिखा है कि स्कूल खत्म होने के बाद वो क्लोई के जॉब ऐप्लिकेशन का इंतजार करेंगे. उन्होंने क्लोई से अपने सपने को पूरे करने को कहा है.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया ऐसे जवाब
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने इस लेटर के जवाब में लिखा है, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि आपको कंप्यूटर्स और रोबोट्स पसंद हैं और उम्मीद है आप टेक्नोलॉजी के बारे में लगातार पढेंगी. मुझे लगता है अगर आप ऐसे अपने ड्रीम को फॉलो करती रहेंगी तो आप जो चाहती हैं आपको मिलेगा, चाहे वो गूगल में काम करना हो या ओलंपिक में स्विमिंग करना’

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने लिखा है, ‘स्कूल खत्म होने के बाद मुझे आपके जॉब लेटर का इंतजार रहेगा’

 

 

क्लोई के डैड ने बताया गूगल ऑफिस के बारे में
क्लोई ब्रिटेन के हरफोर्ड में रहती हैं और उनके पिता एंडी ब्रिजवॉटर फ्रिज के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने बिजनेस इंसाइडर को बताया है एक दिन जब क्लोई ने उसे पूछे कि काम करने के लिए बेस्ट प्लेस क्या है तो उन्होंने उसे गूगल के बारे में बताया. उन्होंने ही क्लोई को बताया कि गूगल में काम करना काफी मजेदार है और वहां खेलने की भी जगह है.

ये है 7 साल की क्लोई का दिलचस्प जॉब लेटर
क्लोई ने अपने जॉब लेटर में लिखा है, 'मेरा नाम क्लोई है और जब मैं बड़ी हो जाउंगी तो गूगल में काम करना चाहूंगी. मैं एक चॉकलेट फैक्ट्री में भी काम करना चाहती हूं और ओलंपिक में स्विमिंग भी करना चाहती हूं. मैं शनिवार और बुधवार को स्विमिंग के लिए भी जाती हूं.’

क्लोई को कंप्टूटर्स भी अच्छे लगते हैं और उन्हें गूगल ऑफिस के बीन बैग भी पसंद हैं. उन्होंने अपने जॉब लेटर में लिखा है, 'मेरे डैड ने मुझसे कहा है कि मैं गूगल ऑफिस में बीन बैग पर बैठ सकती हूं और खेल भी सकती हूं. मुझे कंप्यूटर्स भी पसंद है और मेरे पास एक टैबलेट भी है जिसपर मैं गेम खेलती हूं. मेरे डैड ने एक गेम दिया है जिसमें रोबोट्स को ऊपर नीचे करना होता है, उन्होंने कहा है कि ये तुम्हें कंप्यूटर सीखने में मदद करेगा.'

Advertisement

उन्होंने इस लेटर में आगे लिखा है, 'मेरे डैड ने कहा है कि वो एक दिन मेरे लिए कंप्यूटर लाकर देंगे. मैं 7 साल की हूं और मेरे टीचर मेरे मॉम डैड को कहते हैं कि मैं क्लास में काफी अच्छी हूं और मेरी स्पेलिंग और रीडिंग भी अच्छी है.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement