Advertisement

रिलीज से पहले 'रंगून' में कटे 70 सीन, 13 मिनट घटी फिल्म की लंबाई

रिलीज से पहले 13 मिनट कम हो गई 'रंगून' की लंबाई. जानें ऐन मौके पर ऐसा क्या हुआ...

किस सीन को लेकर भी चर्चा में 'रंगून' किस सीन को लेकर भी चर्चा में 'रंगून'
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित 'रंगून' में रिलीज से कुछ समय पहले ही कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इससे फिल्म की अवधि करीब 13 मिनट कम हो गई है.

डीएनए की एक खबर के मुताबिक, फिल्म में करीब 70 शॉट्स हटाने के बाद ही सेंसर बोर्ड से इसे रिलीज करने की इजाजत मिली है.

'रंगून' के ट्रेलर से पता लगाएं कैसी होगी फिल्म...

Advertisement

पहले फिल्म की लंबाई 2 घंटा 47 मिनट थी. सेंसर के कट के बाद यह 2 घंटा 34 मिनट की रह गई है. वहीं बोर्ड के मेंबर्स को कट के बाद वाला वर्जन बेहतर लग रहा है.

'रंगून' के इस गाने में है कंगना-शाहिद का सबसे बोल्ड सीन

वहीं खबर में एक अन्य सोर्स के हवाले से कहा गया है कि रंगून का पहले वाला वर्जन बहुत जल्दबाजी में तैयार किया लग रहा था. हम इसे फिल्म फेस्ट‍िवल्स में भेजना चाहते थे, इसलिए इसमें बदलाव करने को कहा गया था. एडिट हुआ नया वर्जन मंडे को हमें मिला है और यह वाकई पहले की तुलना में अच्छा लग रहा है.

'रंगून' की स्क्रीनिंग पर देखें कौन-कौन पहुंचा...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement