Advertisement

'रंगून' के इस गाने में है शाहिद-कंगना का सबसे बोल्ड सीन

गाने में कुछ दिलचस्प मोड़ भी हैं. वहां लगता है कि सैफ कंगना से प्यार करते हैं. लेकिन कंगना-शाहिद से अपना प्यार रोक नहीं पाती हैं.

 'ये इश्क है' गाने से ली गई फोटो 'ये इश्क है' गाने से ली गई फोटो
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

'रंगून' फिल्म का गाना 'ये इश्क है' रिलीज हो गया है. गाने में कंगना रनौत और शाहिद कपूर बोल्ड सीन में नजर आते हैं. गाने में सैफ अली खान भी हैं. गीत गुलजार के हैं, गाया अरिजित सिंह ने है और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज हैं.

गाने में शाहिद-कंगना का सबसे बोल्ड सीन भी है. कई लोगों ने सोशल साइट पर इस गाने को मैजिकल बताया है. एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि ये गाना कुछ ऐसे फिल्माया गया है जैसे बनाने वालों को इंडियन सेंसरशिप मालूम ही नहीं हो.

Advertisement

गाने में कुछ दिलचस्प मोड़ भी हैं. वहां लगता है कि सैफ कंगना से प्यार करते हैं. लेकिन कंगना-शाहिद से अपना प्यार रोक नहीं पाती हैं. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement