Advertisement

84% भारतीय अपने पार्टनर से शेयर करते हैं पासवर्ड: स्टडी

आज का दौर टेक्नोलॉजी का है. हर हाथ में स्मार्टफोन है और उनकी सुरक्षा पासवर्ड के जरिए की जाती है. इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. 89 फीसदी भारतीयों का मानना है कि रिश्ते में प्राइवेसी जरूरी चीज है, लेकिन 84 फीसदी लोग अपने पार्टनर से अपना पासवर्ड और पिन नंबर शेयर करते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

आज का दौर टेक्नोलॉजी का है. हर हाथ में स्मार्टफोन है और उनकी सुरक्षा पासवर्ड के जरिए की जाती है. इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. 89 फीसदी भारतीयों का मानना है कि रिश्ते में प्राइवेसी जरूरी चीज है, लेकिन 84 फीसदी लोग अपने पार्टनर से अपना पासवर्ड और पिन नंबर शेयर करते हैं. McAfee की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, स्टडी में ये पाया गया कि, 77 फीसदी भारतीयों का मानना है कि टेक्नोलॉजी का यूज उनके रिश्तों का हिस्सा है, जबकि 67 फीसदी का मानना है कि उनका साथी उनसे ज्यादा इंटरनेट से जुड़े डिवाइसों में रुचि लेता/लेती है.  

मैकेफी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) वेंकट कृष्णापुर ने एक बयान में कहा, 'आज की कनेक्टेड जीवनशैली में दैनिक गतिविधियां और ग्राहकों से साथ संपर्क टेक्नोलॉजी और ऐप्स के जरिए होता है. टेक्नोलॉजी पर हमारी इस निर्भरता के कारण हमें अनजान के साथ अपनी निजी जानकारियों को साझा करना है. इसलिए हमें जरूरत से ज्यादा जानकारियां साझा करने से सतर्क रहना चाहिए और सुधार के उपाय करना चाहिए.'

इस रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि चार भारतीय में से तीन (75 फीसदी) को अपने साथी का ध्यान प्राप्त करने के लिए उनकी डिवाइस के साथ बहस करनी पड़ी. आधे से ज्यादा वयस्कों (21 से 40 साल के बीच) ने बताया कि ऐसा एक से ज्यादा बार हो चुका है.

Advertisement

इसके बाद, 81 फीसदी भारतीयों का कहना था कि उन्हें अपने दोस्त, परिवार के सदस्य या उनके जीवन के महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ इस बात को लेकर बहस करनी पड़ी कि वह जब साथ होते हैं तो उनका साथी अपने फोन पर ज्यादा ध्यान देता/देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement