Advertisement

75 साल पहले लिया था एडमिशन, 94 की उम्र में मिलेगी कॉलेज से डिग्री

कहते हैं ललक और जज्बा हो, तो उम्र आड़े नहीं आती. प्रयास करते रहने की भी एक सीमा होती है, लेकिन एक शख्स ने तो 75 साल से भी अधिक समय तक कोश‍िश की. आखिरकार अब ये 94 साल की उम्र में कॉलेज से डिग्री लेने जा रहे हैं.

एंथनी ब्रूटो एंथनी ब्रूटो
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 10 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

कहते हैं ललक और जज्बा हो, तो उम्र आड़े नहीं आती. प्रयास करते रहने की भी एक सीमा होती है, लेकिन एक शख्स ने तो 75 साल से भी अधिक समय तक कोश‍िश की. आखिरकार अब ये 94 साल की उम्र में कॉलेज से डिग्री लेने जा रहे हैं.

द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल होने से पहले मोरगन टाउन के एंथनी ब्रूटो ने 1939 में वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी (WVU) में दाखिला लिया था. यूनिवर्सिटी ने बताया कि जब एंथनी 1942 में स्नातक होने के करीब थे, उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा. वह सेना में शामिल हो गए और द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति तक करीब साढ़े तीन साल तक सेवा दी.

Advertisement

एंथनी युद्ध के दौरान अधिकांश समय वेनिस और फ्लोरिडा में तैनात रहे. युद्ध के बाद उन्होंने एक स्थानीय सीमेंट प्लांट में अपने पिता और भाइयों के साथ काम करना शुरू किया. हालांकि उस वक्त भी वह कॉलेज जाना चाहते थे .

1946 में उन्होंने फिर से WVU में दाखिला लिया. लेकिन फिर से जब वह स्नातक होने को थे, उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी क्योंकि बीमार पत्नी की देखभाल को उन्होंने तवज्जो दी.

वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के इतिहास में एंथनी सबसे उम्रदराज स्नातक होंगे. करीब 4500 छात्रों के साथ उन्हें 17 मई को रीजेन्ट्स बैचलर ऑफ आर्ट डिग्री दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement