Advertisement

दिल्ली: पेट दर्द के बाद सर्जरी में खुला राज, छिपा रखी थी 2 करोड़ की हेरोइन

दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट से एक ऐसे अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो हेरोइन के कैप्सूल अपने पेट के अंदर छिपाकर अफगानिस्तान ले जाने की फिराक में था.

अफगानी नागरिक और बरामद हेरोइन के कैप्सूल अफगानी नागरिक और बरामद हेरोइन के कैप्सूल
हिमांशु मिश्रा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट से एक ऐसे अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो हेरोइन के कैप्सूल अपने पेट के अंदर छिपाकर अफगानिस्तान ले जाने की फिराक में था.

एयरपोर्ट डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक, 3 नवंबर को दो अफगानी नागरिक अफगानिस्तान जाने वाले थे. इसी दौरान उनमें से एक अफगानी नागरिक गुलाम रवानी (43 वर्ष) की अचानक तबियत खराब हो गई. गुलाम ने एयरलाइंस अधिकारियों से पेट दर्द की शिकायत की थी.

Advertisement

जिसके बाद एयरलाइंस अथॉरिटी ने फौरन पुलिस और दूसरी एजेंसियों को इसकी सूचना दी. पुलिस को अफगानी नागरिक की हालत देखकर उस पर शक हुआ और उसे एम्स में भर्ती करवाया गया. पुलिस को शक था कि उसके पेट के अंदर कुछ है, लिहाजा इलाज के दौरान पुलिस अधिकारी एम्स में मौजूद रहे.

डॉक्टरों ने जब गुलाम का इलाज शुरू किया तो पुलिस अधिकारी हैरान रह गए. जांच में पता चला की उसने अपने पेट में एक बड़ी पॉलीथीन का पैकेट छुपाया है. फौरन गुलाम की सर्जरी की गई और उसके पेट से डॉक्टरों ने 525 ग्राम का एक पैकेट निकाला, जिसके अंदर हेरोइन के 57 बड़े कैप्सूल थे.

पुलिस के मुताबिक, बरामद हेरोइन की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये है. पुलिस ने गुलाम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी ने कहा कि गुलाम का अभी एम्स में इलाज चल रहा है. ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ड्रग्स तस्करी के इस अनोखे मामले को अब तक के सबसे बड़े मामलों में से एक मान रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement