Advertisement

चार साल बाद फिर कांग्रेस का चिंतन शि‍विर, राहुल गांधी पर हो सकता है बड़ा फैसला

कांग्रेस चार साल बाद एक बार फिर चिंतिन शि‍विर करने जा रही है. यह शि‍विर अगले महीने आयोजित किया जाएगा. हालांकि, शिविर के आयोजन की तारीख और जगह के बारे में अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.

चार साल बाद फिर चिंतन शिविर करेगी कांग्रेस चार साल बाद फिर चिंतन शिविर करेगी कांग्रेस
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

कांग्रेस चार साल बाद एक बार फिर चिंतिन शि‍विर करने जा रही है. यह शि‍विर अगले महीने आयोजित किया जाएगा. हालांकि, शिविर के आयोजन की तारीख और जगह के बारे में अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार पर चर्चा
चिंतन शि‍विर में लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार पर चर्चा होगी. यह भी मुमकिन है कि शि‍विर में पार्टी में फेरबदल और राहुल गांधी पर कोई बड़ा फैसला हो.

Advertisement

चार साल पहले चिंतन शिविर में राहुल बने थे उपाध्यक्ष
आपको बता दें कि इससे पहले 2012 में जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था जिसमें राहुल को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था. पार्टी के भीतर अब राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को पार्टी मंच से कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग सभी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement