Advertisement

टीवी शो देखकर किया भांजे का अपहरण, फिरौती लेने के बाद हत्या की थी योजना

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मामा ने टीवी शो देखकर अपने ही भांजे के अपहरण की साजिश रच डाली. उसने अपने भांजे को अगवा कर पांच लाख की फिरौती भी मांगी. वो फिरौती लेकर भांजे की हत्या करना चाहता था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मामा ने टीवी शो देखकर अपने ही भांजे के अपहरण की साजिश रच डाली. उसने अपने भांजे को अगवा कर पांच लाख की फिरौती भी मांगी. वो फिरौती लेकर भांजे की हत्या करना चाहता था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.

मामला लखनऊ के सरोजनी नगर का है. शुक्रवार को वहां रहने वाले अहमद का दस वर्षीय मासूम बेटा वारिस अचानक घर के सामने से लापता हो गया. वारिस के पिता और रिश्तेदारों ने पूरा दिन उसे तलाश किया लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली. इस मामले की शिकायत पुलिस को भी दर्ज कराई गई.

Advertisement

देर रात परिजनों के उस वक्त होश उड़ गए जब अचानक अहमद के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने उन्हे वारिस के अपहरण की जानकारी दी और उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पैसा ना मिलने पर अपहरणकर्ता ने वारिस की हत्या करने की धमकी भी दी.

परिजनों ने सारी बात फौरन थाने जाकर पुलिस को बताई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अपहरणकर्ता तक पहुंचने के लिए उस नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया, जिससे फिरौती के लिए फोन किया गया था. जल्द ही फोन करने वालों की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस कर ली.

इसके बाद पुलिस ने सरोजनीनगर के चकौली जंगल में छापा मारकर आसिफ और नदीम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद वारिस के घरवाले उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हे पता चला कि उनके बेटे को अगवा करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका मामा आसिफ ही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पेशे से ऑटो चालक हैं. उन्होंने पैसे के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की मुस्तैदी के चलते वारिस अपने परिवार के बीच सही सलामत पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी मामा आसिफ से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपहरण की पूरी साजिश एक टीवी सीरियल देखकर रची थी.

पूछताछ में आसिफ और नदीम ने खुलासा किया कि फिरौती की रकम मिलने के बाद वे बच्चे की हत्या करने वाले थे. लेकिन पुलिस की वजह से वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस के मुताबिक आरोपी मामा आसिफ बच्चे को चॉकलेट दिलाने के बहाने अगवा कर ले गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement