Advertisement

चुनावी रंजिश में एक शख्स की पीटकर हत्या

मुजफ्फरनगर के हशीमपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने उसके शव को रख कर प्रदर्शन किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे गांव में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

गांव में सुरक्षा व्यवस्था सख्त गांव में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मुकेश कुमार
  • मुजफ्फरनगर,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर के हशीमपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने उसके शव को रख कर प्रदर्शन किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे गांव में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राकेश जॉली ने बताया कि अजय नाम का मृतक एक स्थानीय गन्ना सहकारी सोसाइटी के निदेशक का बेटा है. उसकी बुधवार को हत्या कर दी गई. पूर्व प्रखंड प्रमुख पदम सिंह, उनके पिता सादे राम, बेटा प्रभात, ग्राम प्रधान आसारामपाल और कूच सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी फरार हैं. उन्हें पकड़ने की कोशिश की जारी है. पंचायत चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्विता हत्या के पीछे की वजह बताई जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद गांव में सुरक्षा सख्त कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement