Advertisement

दिल्लीः नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दिल्ली में एक नवविवाहिता के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने इसे खुदकुशी न बताते हुए हत्या बताया. परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने और मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

विपिन सागर और शिवांगी का फाइल फोटो विपिन सागर और शिवांगी का फाइल फोटो
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

दिल्ली में एक नवविवाहिता के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने इसे खुदकुशी न बताते हुए हत्या बताया. परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने और मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

दिल्ली में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. दरअसल बुधवार देर शाम 19 साल की शिवांगी ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिवांगी के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर शिवांगी की हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले ही शिवांगी ने विपिन सागर नाम के युवक से कोर्ट मैरिज की थी.

Advertisement

विपिन सागर पेशे से गायक है और विपिन का पूरा परिवार गायकी के पेशे से जुड़ा है. परिजनों ने आरोप लगाया कि विपिन ने शिवांगी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. परिजनों की माने तो विपिन शिवांगी से शादी नहीं करना चाहता था लेकिन दबाव के चलते उसने शिवांगी से शादी की थी.

शादी के कुछ वक्त बाद विपिन शिवांगी के साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, विपिन शिवांगी के शरीर को सिगरेट और माचिस से भी दागता था. वहीं विपिन के परिजनों ने शिवांगी से दहेज की मांग करना शुरु कर दिया था. हर रोज की यातनाओं से तंग आकर कुछ रोज पहले शिवांगी अपने मायके आ गई थी.

मामले को बिगड़ता देख शिवांगी के पिता उसके ससुराल गए लेकिन उन्हें वहां से बेइज्जत करके भगा दिया गया. पिता के अपमान की बात सुनकर शिवांगी बुधवार को अपने ससुराल पहुंची और देर शाम शिवांगी के परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. शिवांगी के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. वहीं विपिन सागर के परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. शिवांगी के रिश्तेदार भी शिवांगी के आत्महत्या करने की बात पर हैरानी जता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement