Advertisement

असहिष्णुता पर संगीतकार AR रहमान बोले- जो आमिर ने कहा वो मेरे साथ भी हो चुका है

अभिनेता आमिर खान के बयान को लेकर बॉलीवुड में भी दो धड़े बनते दिख रहे हैं. एक ओर जहां अनुपम खेर, परेश रावल जैसे लोग उनके बयान का विरोध कर रहे हैं तो वहीं संगीतकार ए. आर. रहमान और निर्देशक कबीर खान ने अलग बात कही है.

ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

अभिनेता आमिर खान के बयान को लेकर बॉलीवुड में भी दो धड़े बनते दिख रहे हैं. एक ओर जहां अनुपम खेर, परेश रावल जैसे लोग उनके बयान का विरोध कर रहे हैं तो वहीं संगीतकार ए. आर. रहमान और निर्देशक कबीर खान ने अलग बात कही है.

ए.आर. रहमान ने कहा कि वह आमिर खान की बात से इत्तेफाक रखते हैं और इस बात का समर्थन करते हैं कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है.

Advertisement

'आमिर से सहमत हूं'
ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कहा कि उन्हें भी कुछ महीने पहले उसी स्थिति का सामना करना पड़ा है, जिससे आमिर खान गुजरे हैं. गोवा की राजधानी पणजी में मौजूद रहमान ने कहा, 'आमिर खान के बयान का मैं समर्थन करता हूं. उन्होंने जो कहा है वह पहले मेरे साथ भी हो चुका है.'

डायरेक्टर कबीर खान ने भी किया बचाव
वहीं, फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी आमिर खान का समर्थन किया है. कबीर खान ने कहा, 'मैं विश्वास करता हूं कि देश में असहिष्णुता का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है. जिस तरह से लोग बात हमले बोल रहे हैं और दूसरों को लेकर अपनी राय देते हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है.'

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि देश असहिष्णु हो गया है. मेरा मानना है कि माहौल असहिष्णु है. आमिर खान के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वह देश छोड़ने की बात नहीं कह रहे, उन्होंने अपने मन की बात सामने लाई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement