Advertisement

ग्रेटर नोएडाः फिर सामने आया रैगिंग का भूत, 6 छात्रों पर लगा रैगिंग का आरोप

यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित एक नामी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. छात्र के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों पर रैगिंग के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

यूपी के ग्रेटर नोएडा की घटना यूपी के ग्रेटर नोएडा की घटना
अनुज मिश्रा/राहुल सिंह
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित एक नामी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद मामला सामने आया. छात्र के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों पर रैगिंग के आरोप लगाए हैं. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने साथी 6 छात्रों पर रैगिंग के संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्र के परिजनों ने छात्र के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. पीड़ित छात्र कथित यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र के पिता रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर तैनात हैं. दरअसल आरोपी छात्र काफी वक्त से पीड़ित छात्र को परेशान कर रहे थे. साथ ही आरोपी छात्र उसे धमका भी रहे थे. आरोपियों की धमकी से डरे-सहमे छात्र ने किसी तरह परिजनों को अपनी आपबीती बताई.

पीड़ित छात्र की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए. परिजनों ने फौरन नॉलेज पार्क कोतवाली में इसकी शिकायत की. मामला रक्षा मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस फौरन हरकत में आ गई. पुलिस पीड़ित छात्र का मेडिकल करवा रही है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement