Advertisement

मुलायम-अखिलेश में 'साइकल' की जंग, इधर 5 करोड़ की लम्बोर्गनी चला रहे प्रतीक

प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. उनकी पत्नी अर्पणा लखनऊ से इस बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ रही हैं. हालांकि, अभी तक प्रतीक सीधे राजनीति में आने से बचते रहे हैं.

लम्बोर्गनी के साथ प्रतीक यादव लम्बोर्गनी के साथ प्रतीक यादव
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

मुलायम सिंह और उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव के बीच पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकल को लेकर विवाद जारी है. दोनों ने चुनाव आयग में अर्जी दे रखी है. चुनाव से पहले पार्टी में दो फाड़ तय माना जा रहा है. इधर, मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पांच करोड़ की कार चलाते हुए देखे जा रहे हैं. यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें प्रतीक लम्बोर्गनी हरकान चला रहे हैं. इसके साथ उनकी एक फोटो भी देखी जा रही है.

Advertisement

कौन हैं प्रतीक?
प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. उनकी पत्नी अर्पणा लखनऊ से इस बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ रही हैं. हालांकि, अभी तक प्रतीक सीधे राजनीति में आने से बचते रहे हैं. प्रतीक अपनी बॉडी बिल्डिंग के कारण भी जाने जाते हैं. यह उनका शौक रहा है.

पलक झपकते ही 100 की रफ्तार पकड़ती है लम्बोर्गनी
प्रतीक यादव जो लम्बोर्गनी हरकान चला रहे हैं वो अपनी रफ्तार के लिए जानी जाती है. यह पलक झपकते ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. 3.2 सेकंड्स में यह 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है. 5200सीसी 10 सिलेंडर इंजन होने के कारण इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है.

प्रतीक ने खुद सोशल मीडिया पर डाली फोटो
प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम पर एक फोटो दिख रही है जिसमें वे लम्बोर्गनी के सामने पोज देते आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement