Advertisement

यूपी: बदमाशों ने महिला को मौत के घाट उतारा, पति थे डिप्टी एसपी

यूपी के इलाहाबाद जिले में एक महिला की हत्या से सनसनी फ़ैल गई. बुजुर्ग महिला अपने घर में अकेली रहती थी. महिला के पति डिप्टी एसपी थे और उनकी पहले ही मौत हो चुकी है.

पुलिस हत्यारों का सुराग तलाश रही है पुलिस हत्यारों का सुराग तलाश रही है
परवेज़ सागर
  • इलाहाबाद,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में एक महिला की हत्या से सनसनी फ़ैल गई. बुजुर्ग महिला अपने घर में अकेली रहती थी. महिला के पति डिप्टी एसपी थे और उनकी पहले ही मौत हो चुकी है.

हत्या की यह वारदात इलाहाबाद के जार्जटाउन थाना क्षेत्र इलाके की है. जहां अल्लापुर में एक महिला अपने पति की मौत के बाद अकेली रह रही थी. उनकी कोई संतान भी नहीं थी. गुरुवार की सुबह जब काम करने वाली उनके घर पहुंची तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा था. और महिला अपने कमरे में खून से लहूलुहान पड़ी थी.

Advertisement

कामवाली ने ही शोर मचाकर पडोसियों को इस बात की खबर दी. महिला के घर से पुलिस चौकी महज़ चार सौ मीटर की दूरी पर है. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इस हत्या को संपत्ति विवाद से जोड़कर देख रही है.

पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वारदात का वक्त सुबह चार बजे के आस-पास का बताया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है. मृतक महिला के पति पुलिस में डिप्टी एसपी थे. उनकी कोई संतान भी नहीं थी. महिला के नाम करोड़ों की संपत्ति भी है.

यह वजह है कि इस हत्या को संपत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि इलाहाबाद के इसी इलाके में बीते तीन दिनों में यह हत्या की दूसरी वारदात है. इलाहाबाद में एक हफ्ते में सात से ज्यादा लोगों की जघन्य हत्या की जा चुकी है. इस हत्या की घटना के बाद एक बार फिर पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement