Advertisement

10 सालों तक सोनिया-राहुल ने चलाई झूठ-लूट की सरकार: अनंत

मोदी सरकार अपना एक साल पूरा करने जा रही है. एक साल में सरकार किन-किन क्षेत्रों में विकास की बयार बहाने में कामयाब रही और कहां-कहां हालात अब तक नहीं सुधर सके, आजतक इस पर गंभीर 'मंथन' आयोजित कर रहा है.

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

मोदी सरकार अपना एक साल पूरा करने जा रही है. एक साल में सरकार किन-किन क्षेत्रों में विकास की बयार बहाने में कामयाब रही और कहां-कहां हालात अब तक नहीं सुधर सके, आजतक का इस पर गंभीर 'मंथन' सुबह 11 बजे शुरू हो गया.

इंडिया टु़डे के कंसलटिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार से मोदी सरकार की चुनिंदा उपलब्धियों के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने बताया कि पिछले चार महीने में 15 करोड़ गरीबों को मोदी सरकार ने बैंक अकाउंट दिया है. जनधन योजना शुरू की है. गरीबों की सामाजिक सुरक्षा के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है. दुनियाभर में भारत का मान-सम्मान बढाया है. ताज महल होगा WiFi: रविशंकर प्रसाद

चार साल तक नहीं बढ़ेगा यूरिया का दाम
अनंत कुमार ने मंथन में कहा कि हम मांग के हिसाब से यूरिया नहीं बना पा रहे हैं. इसलिए ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. मोदी सरकार के नेतृत्व में नई नीति लाने जा रहे हैं. हम वादा करते हैं कि आने वाले चार में यूरिया का दाम नहीं बढ़ेगा. दाम वही रखते हुए उत्पादन तेजी से बढ़ाएंगे. ब्लैक मार्केटिंग खत्म करना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है. हम जो सब्सिडी दे रहे हैं, वह उद्योगपतियों की बजाए गरीबों को मिलेगा. भारत पर मजबूत हुआ दुनिया का विश्वास

सूट-बूट v/s झूठ-लूट की सरकार

राजदीप सरदेसाई ने कहा कि मोदी की सरकार को सूट-बूट की सरकार कहा जाता है. इस पर अनंत कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों में यूपीए सरकार में सोनिया-राहुल ने झूठ-लूट की सरकार चलाई है.  पिछले 60 साल में जो सुधार नहीं हुआ है, वह पिछले एक साल में मोदी सरकार ने कर दिखाया है. मोदी के मंत्री का एक और वादा, 'नहीं बढ़ेंगे यूरिया के दाम'

सबका साथ, सबका विकास
उन्होंने कहा कि विकास के लिए किसी भी प्रदेश के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. हर प्रदेश और उनके मुख्यमंत्रियों की राय ली जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर राज्य के मुख्यमंत्रियों से मिलते रहते हैं. उनसे देश के विकास से संबंधित राय भी लेते हैं. हमारा ध्येय सबका साथ और सबका विकास है.

'मेरे नाम में ही अनंत है'
मोदी के करीबी और बीजेपी में महत्वपूर्ण स्थान रखने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरे नाम में ही अनंत है, इसिलए मेरा कैसे अंत होगा. जब तक रहूंगा, पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता बना रहूंगा. जनता की सेवा करता रहूंगा. बीजेपी में शुरू से ही एक ही कैंप है, वह है बीजेपी कैंप. अलग कैंप की बात कहकर बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की गई थी.'

वाजपेयी और मोदी में फर्क
राजदीप सरदेसाई ने जब वाजपेयी और मोदी सरकार के बीच फर्क पूछा तो उन्होंने कहा, 'दोनों सराकरों में दो-तीन घंटों की मीटिंग होती है. अटल जी ने छह साल देश का संचालन किया, वह एक मॉडल है. उसी आधार पर नरेंद्र मोदी सरकार को चला रहे हैं. उसका मूल सुशासन और गरीबों का कल्याण है.'

मोदी सरकार, विकास लगातार
अनंत कुमार ने बीजेपी सरकार का नया स्लोगन दिया. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार, विकास लगातार'. इस पर राजदीप सरदेसाई ने कहा कि क्या केवल स्लोगन ही दिया जाएगा या काम भी होगा. इस पर उन्होंने कहा कि स्लोगन के साथ काम भी हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement