Advertisement

इनकम टैक्स के नोटिस पर AAP ने जनता के सामने रखा चंदे का बहीखाता

मनीष सिसोदिया का आरोप है कि आम आदमी पार्टी का सारा चंदा बैंक के माध्यम से आ रहा है और पारदर्शी तरीके के बावजूद चंदे को गैरकानूनी बताया जा रहा है.

मीडिया के सामने सफाई पेश करते मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने सफाई पेश करते मनीष सिसोदिया
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

इनकम टैक्स से चंदे की गड़बड़ी पर नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता एक के बाद एक सफाई देने के लिए सामने आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने पार्टी के चंदे का बहीखाता जनता के सामने रखते हुए मांग उठाई है कि राजनीतिक दलों को चंदे की जानकारी वेबसाइट पर साझा करने के नियम बनने चाहिए.

मनीष सिसोदिया का आरोप है कि आम आदमी पार्टी का सारा चंदा बैंक के माध्यम से आ रहा है और पारदर्शी तरीके के बावजूद चंदे को गैरकानूनी बताया जा रहा है. सिसोदिया ने यह भी दावा किया कि इनकम टैक्स विभाग को 34 बार जवाब नहीं देने का आरोप भी गलत है.

Advertisement

मीडिया से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने खाते का एक पुलिंदा दिखाया जिसमें आम आदमी पार्टी को चंदा देने वालों की जानकरी मौजूद है. सिसोदिया ने कागज की पोटलियां दिखाते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी का अकाउंट है, इसमें 1 लाख से ज्यादा एंट्री है. अंनत सिंह ने शहडोल से 500 रुपये का चंदा दिया उनका पूरा डिटेल लिखा है. अशोक प्रसाद ने गुड़गांव से 123 बार चंदा दिया, इनकी बैंक डिटेल, पता सब कुछ लिखा हुआ है.

सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी रोजाना मिलने वाले चंदे की रिपोर्ट भी तैयार करती है. मनीष सिसोदिया का कहना है, "भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने चंदे के एक-एक रुपये का पूरा हिसाब ना केवल व्यवस्थित करती है बल्कि उसे चुनाव आयोग समेत जांच एजेंसियों को सौंपती है. पार्टी को अगर कोई 10 रुपए का भी चंदा देता है तो उसका भी पूरा बही-खाता पार्टी के पास मौजूद रहता है, बावजूद इसके आम आदमी पार्टी के सारे चंदे को गैरकानूनी बताते हुए उस पर टैक्स लगा दिया गया है. इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हुई है."

Advertisement

हालांकि इनकम टैक्स का नोटिस पार्टी को रामलीला मैदान में स्थापना दिवस के कार्यक्रम से कुछ दिन पहले भेजा गया था लेकिन आम आदमी पार्टी यह भी आरोप लगा रही है कि पिछले दिनों जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह अपील की कि गुजरात के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें और बीजेपी को हराना ही हम सबका मकसद है, उसके बाद इनकम टैक्स का नोटिस पार्टी को भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement