Advertisement

विधायकों की गिरफ्तारी से परेशान आम आदमी पार्टी करेगी हाईकोर्ट का रुख

आम आदमी पार्टी ने विधायकों की लगातार गिरफ्तारी को देखते हुए हाइकोर्ट जाने का मन बना लिया है. पार्टी जल्द ही गिरफ्तार होकर जमानत पर छूट चुके विधायकों की एक फाइल तैयार कर, हाईकोर्ट के सामने रखेगी. आम आदमी पार्टी, हाई कोर्ट को बताएगी कि किस तरह उनके विधायकों के खिलाफ फर्जी केस बनाये जा रहे हैं.

दिलीप पांडे दिलीप पांडे
सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

आम आदमी पार्टी ने विधायकों की लगातार गिरफ्तारी को देखते हुए हाइकोर्ट जाने का मन बना लिया है. पार्टी जल्द ही गिरफ्तार होकर जमानत पर छूट चुके विधायकों की एक फाइल तैयार कर, हाईकोर्ट के सामने रखेगी. आम आदमी पार्टी, हाई कोर्ट को बताएगी कि किस तरह उनके विधायकों के खिलाफ फर्जी केस बनाये जा रहे हैं.

हाईकोर्ट का रुख करने से पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन AAP नेता दिलीप पांडे ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि 'देश में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है और चुने हुए प्रतिनिधि को, एक आतंकवादी की तरह गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.' इस दौरान आम आदमी पार्टी ने उन मामलों को सामने रखा जिनमें विधायकों को कोर्ट से राहत मिल गई है. ये हैं आप नेता दिलीप पांडे के केंद्र पर आठ वार

Advertisement

1. 21 अगस्त 2015 को दिल्ली कैंट के विधायक कमांडो सुरेंद्र को अरेस्ट किया. आरोप था कि रेहड़ी पटरी वाले को रिश्वत बचाने से रोका, लेकिन SC/ST एक्ट लगाकर गिरफ्तार किया. लेकिन कोर्ट ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताकर जमानत दी.

2. मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती के पत्नी के आरोप में, कोर्ट ने कहा कलाई काटी लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में नहीं पाया गया, कुत्ते से कटवाने की बात भी फर्जी निकली.

3. मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी 26 नवंबर 2015 को गिरफ्तार हुए, 27 तारीख को रिहा हुए. पूरा केस फर्जी था. गवाह आरोपी के साथ वाले थे, महिला घटना का अवसर नहीं दे पाई और न सबूत दे पाई, पूरा केस फर्जी साबित हुआ.

4. संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया को 25 जून 2016 को गिरफ्तार किया 26 को ही जमानत मिली. कोर्ट ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि हैं और जमानत दे दी गई.

Advertisement

5. कोंडली से विधायक मनोज कुमार को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया और 20 जुलाई को जमानत मिली. कोर्ट ने लिखा है कि केस से कोई संबंध नहीं पाया गया.

6. विकासपुरी से विधायक महेंद्र यादव 29 जनवरी को गिरफ्तार हुए और 30 को जमानत मिली. 3 साल की बच्ची के साथ रेप मामले में जनता के साथ आवाज उठा रहे थे.

7. देवली से विधायक प्रकाश जारवाल के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगा. बाद में पता चला कि जिस दिन का जिक्र महिला कर रही थी, दरअसल घटना उसके एक दिन पहले 2 जून की थी. आरोपी महिला का झूठ सामने आया. ये भी राजनीति से प्रेरित था.

8. पालम से विधायक भावना गौड़ के खिलाफ फर्जी डिग्री का मामला चलाया गया. एक एक डिग्री सही निकली, कोर्ट में जिन्होंने आरोप लगाया वो मुंह के बल गिरे.

आपको बता दें दिल्ली पुलिस अब तक आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों को गिरफ्तार कर चुकी है. पार्टी के नेता लगातार बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि 'जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा.' आम आदमी पार्टी का कहना है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की हार को पचा नहीं पाए हैं.' फिलहाल विधायकों के मामलों को फर्जी बताते हुए, आम आदमी पार्टी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement