Advertisement

पंजाब-गोवा में मिली शिकस्त से घबराई AAP नहीं लड़ेगी गुजरात में चुनाव!

इस बैठक में गुजरात से जुड़े कई पदाधिकारियों ने यह भी प्रस्ताव दिया था कि आम आदमी पार्टी को महज़ कुछ सीटों पर ही चुनाव लड़ना चाहिए.

गुजरात में चुनाव नहीं लड़ेगी AAP गुजरात में चुनाव नहीं लड़ेगी AAP
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव और दिल्ली के नगर निगम चुनाव हारने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने इस साल के दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से हाथ खींच लिए हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने आज तक से बातचीत में इस बात को स्पष्ट किया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.

जून के पहले सप्ताह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गुजरात की टीम के साथ हुई बैठक में गुजरात के संगठन पर रिपोर्ट मांगी गई थी. इस बैठक में गुजरात से जुड़े कई पदाधिकारियों ने यह भी प्रस्ताव दिया था कि आम आदमी पार्टी को महज़ कुछ सीटों पर ही चुनाव लड़ना चाहिए. आप सूत्रों के मुताबिक पार्टी गुजरात में मजबूती से चुनाव लड़ने लायक संगठन नहीं बना पाई है, साथ ही पंजाब और दिल्ली में लगातार चुनाव हारने के बाद पार्टी का मनोबल भी टूटा हुआ है.

Advertisement

आप सूत्रों का यह भी मानना है कि फिलहाल गुजरात में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव लड़ने के लिए अनुकूल माहौल और परिस्थितियां नहीं हैं. हालांकि चुनाव न लड़ने पर आखरी फैसला पार्टी की सर्वोच्च इकाई पीएसी को लेना है लेकिन सूत्रों की माने तो पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव से हाथ खींचने का मन बना चुकी है.

लेकिन पार्टी के सूत्रों का यह भी कहना है कि अगले साल होने वाले कर्नाटक राजस्थान मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी और उसके लिए समय से पहले ही वहां संगठन पर काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन उससे पहले इस साल के दिसंबर में होने वाले हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किस्मत नहीं आजमाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement